बालों का गिरना बंद नहीं हो रहा तो लहसुन को इस खास तरीके से लगाएं, बढ़ जाएगी हेयर ग्रोथ
How to use garlic for hair growth: बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो लहसुन को इस तरीके से लगाएं। फिर से उगने लगेंगे बाल।
बालों का झड़ना आम समस्या है लेकिन अगर नई ग्रोथ बालों की नहीं आती तो ये गंजेपन की निशानी होती है। अगर बालों के झड़ने के मुताबिक ग्रोथ नहीं है बालों की, तो जरूरत है कि कुछ उपाय किए जाएं। घरेलू नुस्खे कई बार बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। लहसुन भी हेयर फॉल के लिए इफेक्टिव होम रेमेडी है। इसकी मदद से हेयर ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है। बस लहसुन लगाने का ये तरीका अपनाएं।
हेयर फॉल में कैसे इस्तेमाल करें लहसुन का पानी
लहसुन में एलिसिन कंपाउंड होता है जो एंटी बैक्टीरियल का काम करता है। इसकी मदद से बालों के झड़ने की समस्या को भी कम किया जा सकता है। एलिसिन हेयर फॉलिकल्स को स्टिमुलेट करता है। जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों का झड़ना भी रुकता है। लेकिन लहसुन को अगर सीधे स्कैल्प पर रगड़ा जाए तो इससे जलन और इरिटेशन हो सकती है। साथ ही बालों में लहसुन की बदबू रह जाएगी। इसलिए लहसुन को खास तरीके से लगाएं।
हेयर फॉल के लिए इफेक्टिव है लहसुन का पानी
सबसे पहले एक लहसुन को क्रश कर लें और 50 मिली पानी कांच की बोतल में भरकर फ्रेश क्रश लहसुन को डाल दें। फिर इस पानी को दो दिन तक धूप में या फिर गर्म जगह पर रखें और फिर किसी स्प्रे बोतल में पलट लें। जब भी बाल धोने वाले हो उससे ठीक दो से तीन घंटा पहले इस स्प्रे को बालों की जड़ों पर लगाएं और फिर दो से तीन घंटे बाद बाल धोएं। अगर बालों से लहसुन के पानी की बदबू नहीं जाती तो इसमे 2 बूंद नींबू के रस की डाल दें।
ध्यान रखें ये बातें
लहसुन का एलिसिन कंपाउंड क्रश होने के फौरन बाद उड़ने लगता है। इसको बचाकर रखने के लिए क्रश करने के फौरन बाद लहसुन को पानी में डाल दें। जिससे वो पानी में एक्टीवेट रहे। ये लहसुन का पानी बालों के झड़ने, टूटने, डैंड्रफ जैसी समस्या से निपटने में मदद करेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।