Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीadd 4 things in shampoo increase hair growth thickness in weeks reduce hair fall problem

शैंपू में इस चीज को मिलाकर बालों में लगाएं, दोगुनी तेजी से होंगे लंबे

Hair Growth: बालों के झड़ने से परेशान हैं और बालों की ग्रोथ भी रुक गई है तो शैंपू में इस चीज को मिलाकर लगाएं। कुछ ही दिनों बाल तेजी से बढ़ना शुरू कर देंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 09:33 AM
हमें फॉलो करें

बालों के टूटने-झड़ने से परेशान हैं और बाल बढ़ते भी नही हैं। तो इस एक चीज को घर में बनाकर आप आसानी से बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही बालों के झड़ना भी रोक सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि इसे किसी केमिकल वाले शैंपू में ना मिलाकर बेबी शैंपू में मिलाएं। क्योंकि बेबी शैंपू में कम केमिकल होता है और ये काफी माइल्ड होता है। जो बालों की ऑयली गंदगी को साफ करेगा और ये मिक्सचर पोषण देगा। तो चलिए जानें किस चीज को बालों में मिलाने से मिलेगी ग्रोथ।

शैंपू में मिलाएं ये चीज

बालों के झड़ने से परेशान हैं तो इन चीजों को मिलाकर अर्क तैयार कर लें। फिर इस मिक्सचर को शैंपू में मिलाएं और बालों पर लगाएं। कुछ ही यूज के बाद बालों का झड़ना रुकेगा, नई ग्रोथ होगी और साथ ही बाल भी तेजी से बढ़ेंगे।

इन चीजों से बनाएं एंटीहेयर फॉल शैंपू

एंटी हेयर फॉल शैंपू बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी।

एक प्याज

एक चम्मच चावल के दाने

एक चम्मच लौंग

दो तेजपत्ता

एक कप पानी

किसी पैन में एक कप पानी डालें और उसमे प्याज के टुकड़े डाल दें। साथ ही चावल, लौंग और तेज पत्ता डालकर करीब दस मिनट तक पकाएं। दस मिनट बाद मिक्सचर को ढंककर ठंडा हो जाने दें। जिससे प्याज, लौंग, तेजपत्ता के सारे तत्व पानी में घुल जाएंगे। अब इस पानी को छान लें।

मिलाएं कॉफी पाउडर

इस मिक्सचर में कॉफी पाउडर का एक चम्मच मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्स करें और बेबी शैंपू में मिक्स कर लें। अब सप्ताह में दो दिन इस खास शैंपू से अपने बालों को धोएं। ये आपके बालों को झड़ने से रोकेगा और नई ग्रोथ देगा। दरअसल प्याज में मौजूद सल्फर हेयर फॉल रोकता है तो वहीं तेजपत्ता और लौंग बालों में किसी भी तरह के फंगस और बैक्टीरिया से बचाते हैं। वहीं चावल बालों को लंबा, घना और शाइनी बनाने में मदद करता है। जबकि कॉफी का इस्तेमाल कलर के साथ ही स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने का काम भी है। जिससे ग्रोथ बढ़ती है। तो बस इन सारी चीजों को मिलाकर बालों में लगाएं और दोगुनी तेजी से बढ़ाएं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें