Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी5 face packs made from raw milk will make your face glow apply before bathing

कच्चे दूध से बनने वाले ये 5 फेस पैक चमकाएंगे चेहरा, नहाने से पहले जरूर लगाएं

  • Raw Milk Face Pack: स्किन चमकाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। चेहरे को चमकाने के लिए ये सबसे बेस्ट है। यहां सीखिए इससे फेस पैक बनाने का तरीका-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 06:28 PM
share Share

चेहरे को चमकाने के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट माना जाता है। चेहरे पर ग्लो पाना चाहते हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आप तरह-तरह के फेस पैक तैयार कर सकते हैं। विटामिन, प्रोटीन और लैक्टिक एसिड से भरपूर, कच्चा दूध स्किन को खूब फायदा पहुंचा सकता है। देखिए इससे फेस पैक कैसे बनाएं। 

1) ओट्स और कच्चे दूध का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच बारीक पिसा हुआ ओट्स चाहिए। इस फेस पैक का इस्तेमाल डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए किया जाता है। वहीं कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चचराइज करता है। दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करें। चिकनी और चमकदार त्वचा के लिए इस पैक को हफ्ते में दो बार करें।

2) खीरा और कच्चे दूध का फेस पैक

2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 2 बड़े चम्मच खीरे का रस लें और अच्छे से मिला दें। यह पैक स्किन को शांत करने और सूजन को कम करने के लिए अच्छा है। फ्रेश और चमकदार स्किन के लिए इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

3) पपीता और कच्चे दूध का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें 2 बड़े चम्मच पके पपीते का गूदा मिला दें। स्किन को एक्सफोलिएट और चमकदार बनाने के लिए पपीता सबसे बेस्ट होता है। नहाने से कुछ देर पहले इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

4) चंदन और कच्चे दूध का फेस पैक

2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर एक साथ अच्छे से मिक्स करें। फिर चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर इसे लगाने के बाद कम से कम 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 

5) एलोवेरा और कच्चे दूध का फेस पैक

कच्चा दूध और फ्रेश एलोवेरा जेल को मिलाकर फेस पैक बनाएं। समान स्किन टोन को बढ़ावा देने के लिए ये फेस पैक बेस्ट है। इसे चेहरे परे लगाकर कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ें। स्किन पर हो रही जलन को शांत करने के लिए ये फेस पैक बेस्ट है।

ये भी पढ़े:स्किन को दें सांस लेने का मौका, एक्सपर्ट से जानिए किन प्रोडक्ट्स का करें यूज
ये भी पढ़े:एक्ट्रेस शरवरी वाघ के ब्यूटी सीक्रेट्स हैं बेहद खास, रेडिएंट स्किन पाने के लिए क

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें