Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़basant panchami 2025 know 5 dos and donts while doing saraswati puja karte samay in baato ka rakhen dhayan

बसंत पंचमी की पूजा करते समय ना करें ये 5 गलतियां, रखें इन बातों का खास ध्यान

Do's and Don'ts For Basant Panchami 2025 Puja: हर पूजा के अपने कुछ खास नियम होते हैं। जिनका पालन व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं बसंत पंचमी की पूजा के दिन व्यक्ति को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 Jan 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी की पूजा करते समय ना करें ये 5 गलतियां, रखें इन बातों का खास ध्यान

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बेहद खास माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और वाणी की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय होने के कारण उनके भक्त उन्हें इस खास दिन पीले रंग के वस्त्र, फल, फूल और भोग बनाकर चढ़ाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से मां सरस्वती प्रसन्न होकर साधक की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। हालांकि हर पूजा के अपने कुछ खास नियम होते हैं। जिनका पालन व्यक्ति को जरूर करना चाहिए। आइए जानते हैं बसंत पंचमी की पूजा के दिन व्यक्ति को किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें ये काम

-बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ माना गया है। माना जाता है कि पीला रंग पहनने से व्यक्ति को समृद्धि, ज्ञान और ऊर्जा की प्राप्ति होती है। बसंत पंचमी के दिन गहरे रंग के कपड़े, खासतौर पर काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस दिन इस तरह के कपड़े पहनने से बचें।

- बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा से पहले भोजन नहीं करना चाहिए। जब तक पूजा समाप्त नहीं होती तब तक उपवास रखना उचित माना गया है।

-इस दिन स्नान-ध्यान करके घर में भी स्वच्छता बनाए रखें, सात्त्विक भोजन ग्रहण करें। व्यक्ति को इस दिन शराब, प्याज और लहसुन से बने खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से बुद्धि की देवी सरस्वती रुष्ट हो जाती हैं।

-माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। ऐसे में गलती से भी बसंत पंचमी के दिन विद्या अध्ययन से जुड़ी चीजों का आपको अपमान नहीं करना चाहिए। पुस्तक और अध्ययन सामग्री को गंदे फर्श पर नहीं रखा जाना चाहिए, पुस्तकों पर पैर नहीं लगाने चाहिए, उन्हें अव्यवस्थित तरीके से न रखें।

-मां सरस्वती वाणी की देवी हैं, इसलिए इस दिन अपनी वाणी को नियंत्रण में रखें और सकारात्मक विचार बनाएं रखें। इस दिन अपने से बड़ों का निरादर ना करें बल्कि उनका सदैव सम्मान करें , लड़ाई झगड़े से बचें। किसी पर भी गुस्सा न करें।

ये भी पढ़ें:बसंत पंचमी पर वीणा रंगोली से करें मां सरस्वती का स्वागत , हर रंगोली बनाना आसान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें