Eid पर घर में लगाएं चार चांद, आ गई Amazon की खास सेल, 50% की छूट पर मिल रहा ये सामान Amazon Eid Special sale is here give your home a festive decor look at 50 pct off price, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Amazon Eid Special sale is here give your home a festive decor look at 50 pct off price

Eid पर घर में लगाएं चार चांद, आ गई Amazon की खास सेल, 50% की छूट पर मिल रहा ये सामान

साल 2025 की ईद अब नजदीक है। इस मौके पर अमेजन आपको दे रहा है अपना घर सजाने का मौका।Amazon Eid Special Sale से आप खरीद सकते हैं लाइट्स, कुशन कवर और ऐसा ही और भी सजावटी सामान पूरे 30% के ऑफर

Affiliate Desk लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ईद 2025 एक परफेक्ट टाइम है अपने घर को एक रिफ्रेश लुक देने का। साथ ही इस मौके पर जब आप अपने घर बुलाएंगे अपनों को तो घर की रौनक मे भी चार चांद लगना जरूरी है। इसी वजह सेAmazonलाया हैEid Special Sale जिसमें अपने घर को फेस्टिव मेकओवर देने के लिए आपको मिल रहा है हर जरूरी सामान पूरे 30% की छूट पर। इस सेल से आप सुंदर स्ट्रिंग लाइट्स से लेकर कुशन कवर, टेबल डेकोर, वॉल आर्ट और रग्स तक काफी कुछ खरीद सकते हैं। तो अब ये मौका हाथ से मत जाने दीजिए औऱ अभी ऑर्डर कर दीजिए। प्राइम मेंबर्स को मिल जाएंगे नेक्स्ट डे डिलिवरी। बस इसके साथ आपके ईद सेलिब्रेशन में आ जाएगी नई जान और सब कहेंगे – भई वाह।

Eid पर घर में लगाएं चार चांद, आ गई Amazon की खास सेल, 50% की छूट पर मिल रहा ये सामान

 

कुशन के दाम पूरे50%तक कम

ईद सेलिब्रेशन का मतलब है मेहमानों का घर पर आना। पूरे दिन घर पर चहल-पहल। कुछ लोग सालों बाद मिलेंगे, कुछ अरसे बाद घर लौटेंगे तो ऐसे में घर भी तो तैयार होना चाहिए पूरे वेलकम के साथ। इसके लिए अगर आप नए कुशन या कुशन कवर खरीदना चाहते हैं तो अभी ऑर्डर कर दीजिए। इस समय इनके दाम पर 50प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। इसमें कढ़ाई वाले कुशन, सॉफ्ट फैब्रिक वाले कुशन जैसे कई ऑप्शन हैं जो आपके इंटीरियर औरडेकोर के हिसाब से परफेक्ट हो वो चुन लीजिए एकदम कम दाम पर।

 

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

बेडशीट्स के दाम भी हुए आधे

अपने घर को दीजिए एक फेस्टिव टच नई बेडशीट्स के साथ। एक खूबसूरत और कम्फर्टेबल बेड हर किसी को चाहिए होता है। इसके लिए अहम रोल अदा करती है एक अच्छी बेडशीट। आपके ईद सेलिब्रेशन के साथ ही आराम का भी पूरा इंतजाम हो जाए इसके लिए अभी ऑर्डर कर दें एक सुंदर बेडशीट। पेस्टल कलर्स से लेकर रिच फेस्टिवल लुक वाली बेडशीट्स तक इस सेल में सब कुछ अवेलेबल है एकदम कम दाम पर।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वॉल हैंगिंग खरीदना है तो यही है सही समय

अपने घर को सेलिब्रेशन रेडी बनाने के लिए आपको चाहिए एक शानदार वॉल हैंगिंग। चाहे आपको मॉर्डन डिजाइन चाहिए हो या एंटीक इस सेल में कई ऑप्शन मिल रहे हैं।Amazon Eid Special Saleमें आपको कंटेम्परेरी लुक से लेकर ट्रेडीशनल लुक तक सब कुछ मिलेगा कम दाम पर।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

फोटो फ्रेम्स के दाम पर भी मिल रही भारी छूट

ईद का मौका है तो कई यादें बनेंगी कई यादें सजेंगी। इन यादों को संजोने के लिए अहम रोल अदा करते हैं अच्छे फोटो फ्रेम। एक शानदार फोटो फ्रेम आपके घर के इंटीरियर को भी लाइव लुक देता है। इसे घर में फेस्टिव फील के साथ ही पर्सनल टच भी आता है।Amazon Eid Special Sale में आपको स्टाइलिश फोटो फ्रेम्स से लेकर क्लासिक वुडन फोटो फ्रेम और मेटेलिक फिनिश वाले फोटो फ्रेम तक कई ऑप्शन मिलरहे हैं और दाम पर 50% की छूट भी मिल रहीहै। तो अब यादें बनाइए भी संजोइए भी।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

डेकोरेटिव लाइट्स भी हुईं सस्ती

लाइटिंग के बिना तो कोई भी सेलिब्रेशन फीका ही लगता है। ईद के मौके पर घर में रोशनी करने के लिए आपके सामने हैं ढेरों ऑप्शन बेहद कम दाम पर। फेयरी लाइट्स से लेकर लैंटर्न और एलिगेंट एलईडी डिजाइंस तक इस सेल में सब कुछ मिल रहा है आधे दाम पर। अब आप अपनी खुशी को रोशनी के साथ फैला सकते हैं दूर-दूर तक। तो तैयार हो जाइए घर की मैजिकल डेकोरेशन के लिए अमेजन की इस ईद स्पेशल सेल के साथ।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

FAQs

 

Amazon Eid Special Sale क्या है?

Amazon Eid Special Sale लिमिटेड टाइम के लिए है। इसमें होम डेकोर के सामान पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

 

किन चीजों पर डिस्काउंट मिल रहा है?

कुशन, बेडशीट, वॉल हैंगिंग और फोटो फ्रेम से लेकर डेकोरेटिव लाइट्स तक कई चीजों के दाम पर छूट मिल रही है।

 

Amazon Eid Special Sale कब तक चलेगी?

ये सेल लिमिटेड समय के लिए है। ईद से पहले इस सेल का फायदा उठाएं और कल लें शॉपिंग।

 

क्या इस सेल में डिलिवरी फ्री हो रही है?

हां, कई आइटम्स की डिलिवरी फ्री और फास्ट की जा रही है। खास तौर पर अमेजन प्राइम मेबर्स के लिए। 

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

Disclaimer: लाइव हिंदुस्तान में हम आपको नए ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। आप हमारे जरिए खरीदारी करते हैं तो अफिलीएट पार्टनरशिप की वजह से हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। हम प्रोडक्ट्स के संबंध में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 सहित लागू कानूनों के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। इस आर्टीकल में लिस्टेड प्रोडक्ट प्राथमिकता की किसी विशेष सीरीज में नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें