Humidity In Home: बारिश की वजह से घर में नमी बढ़ गई है तो ऐसे रोकें
How to reduce humidity in room naturally: बारिश के दिनों में घर में नमी फैल रही है तो इन कमाल के नेचुरल ट्रिक्स एंड टिप्स को याद रखें। जो घर की नमी को खत्म करने में मदद करेंगे।
मानसून में नमी बढ़ जाती है। जिसका असर घर में भी दिखता है और घर की दीवारों से लेकर फर्श तक पर नमी हो जाती है। हर जगह चिपचिपाहट महसूस होती है और यहीं वजह है कि घर में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जो सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं। घर में अगर नमी बढ़ गई है तो इसे दूर करने के लिए इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाएं। जो घर में फैल रही नमी और चिपचिपाहट को दूर करने में मदद करेंगे।
एक्जास्ट फैन है जरूरी
किचन, बाथरूम जैसी जगहों पर लगे एक्जास्ट फैन को चलाकर रखें। जिससे घर में पैदा हो रही नमी बाहर निकल सके। घर के कमरों में या जिन हिस्सों में नमी होती है वहां वेंटिलेशन के लिए एक्जास्ट फैन लगवाएं और चलाकर रखें। जिससे कि नमी आसानी से बाहर निकल सके।
एसी चलाएं
घर की नमी खत्म करनी है तो सबसे अच्छा तरीका है एसी चलाकर रखें। इससे कमरे की नमी खत्म होगी और कमरा भी ठंडा होगा।
डीह्यूमिडिफायर से नमी होगी दूर
मार्केट में नमी दूर करने वाले डीह्यूमिडिफायर मिलते हैं। जो कमरे की हर नमी को दूर करेंगे और घर को सूखा, ठंडा रखेंगे।
इंडोर प्लाट्स को बाहर कर दें
घर के कमरों में रखें प्लाट्स को बारिश के मौसम में बाहर कर दें। इन पौधों से भी घर में नमी फैलती है।
कमरे में रखें नमक
नमक तेजी से नमी को सोखता है। सेंधा नमक के बड़े टुकड़े लाकर डिब्बे में करके कमरे में रख दें और ढक्कन खोल दें। नमक के टुकड़े नमी को सोखने में मदद करेंगे।
किचन में ढंककर चीजों को पकाएं
किचन में जब भी किसी चीज को पकाएं या उबालें तो ढक्कन को ढंककर पकाएं। इससे घर में नमी कम फैलती है।
खिड़की को खोलकर रखें
घर में खिड़कियां हैं तो उन्हें खोलकर रखें। जिससे बाहर की ताजी हवा मिले और घर में पैदा हो रही नमी बाहर निकल सके।
लीकेज ठीक कराएं
घर की पाइप लाइन, सीवर और लीकेज को बारिश में ठीक करवा लें। घर की छतों पर मौजूद नालियां अच्छी तरह से साफ कर लें। जिससे कि पानी का जमाव ना हो और घर की दीवारें और फर्श पर सीलन ना फैले।
फिनाइल का इस्तेमाल करें
फिनाइल की महक ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं होती लेकिन फिनाइल से घर में पोछा लगाने पर कीड़े-मकोड़े और बैक्टीरिया दूर होते हैं। साथ ही जमीन पर हो रही नमी भी खत्म होती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।