तीज की फोटो में चाहिए जमकर लाइक्स तो साड़ी पहनकर ऐसे दें पोज
Photo Pose Ideas: साड़ी पहनकर फोटो खिंचवाना चाहती हैं तो इन 5 तरह के पोज दें। हर फोटो में पतली और लंबी नजर आएंगी, साथ ही चेहरा भी खूबसूरत दिखेगा।
तीज का त्योहार नजदीक आ रहा है। साड़ी पहनकर तो लगभग सभी तैयार होंगी। लेकिन फोटोज तो कुछ महिलाओं की ही अच्छी आती है। कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों, दरअसल फोटो खिंचवाते वक्त जब आपका पोज सही होगा तो ना केवल आपके सही बॉडी पर फोकस होगा बल्कि पूरी बॉडी का लुक परफेक्ट दिखेगा। तो इस बार हरियाली तीज पर जब रेडी हों तो इन पोज के साथ फोटो क्लिक करवाएं। जमकर लाइक्स मिलना शुरू हो जाएंगे
फ्रंट में रखें पल्लू
साड़ी पहनकर टॉल एंड लीन लुक चाहिए तो फेस को साइड में करें और पल्लू वाले साइड को आगे करें। इससे फोटो में आप लंबी दिखेंगी साथ ही चेहरा भी परफेक्ट नजर आएगा।
कमर फ्लांट करें
साड़ी को अगर सही तरीके से प्लीट्स बनाकर पहना जाए तो परफेक्ट लुक मिलता है। तो बस अपनी कमर के साथ साड़ी की प्लीट्स को फ्लांट करें फोटोज में। एक हाथ से नीचे वाली प्लीट्स को संभाले और दूसरे हाथ को कंधे पर रखते हुए स्माइल दें। इस तरह की फोटो स्टाइलिश और लंबा दिखाती हैं।
बैठकर खिंचवाएं फोटो
साड़ी पहनकर किसी कम हाइट वाली कुर्सी पर बैठें और पैरों को आगे तरफ करके सारी प्लीट्स को सहेज कर रखें। साथ ही हल्का सा तिरछा होकर ही पोज दें। इससे परफेक्ट पोज आएगा।
बालों में फिराएं हाथ
आजकल कैनडिड पोज ज्यादा लोग पसंद करते हैं तो साड़ी का पल्लू संभालते हुए बालों में हाथ फिराएं। इस तरह का पोज प्यारी सी स्माइल के साथ देंगी तो फोटो परफेक्ट आएगी।
सीढ़ियों पर बैठकर दें पोज
सीढ़ियों पर बैठकर पोज देंगी तो साड़ी का पूरा लुक निखर कर आएगा। हाथों को गालों पर हल्का सा टिकाकर साइड से पोज दें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।