फोटो गैलरी

Hindi News कादम्बिनीपुण्यतिथि विशेष : भेद कुल खुल जाए वह सूरत हमारे दिल में है...

पुण्यतिथि विशेष : भेद कुल खुल जाए वह सूरत हमारे दिल में है...

हिंदी के छायावादी युग के महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की आज (15 अक्टूबर) पुण्यतिथि है। सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा व जयशंकर प्रसाद के साथ निराला हिंदी साहित्य के छायावाद के...

पुण्यतिथि विशेष : भेद कुल खुल जाए वह सूरत हमारे दिल में है...
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Mon, 14 Oct 2019 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदी के छायावादी युग के महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की आज (15 अक्टूबर) पुण्यतिथि है। सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा व जयशंकर प्रसाद के साथ निराला हिंदी साहित्य के छायावाद के प्रमुख माने जाते हैं। इस मौके पर पढ़िए उनकी लिखी कविता...

भेद कुल खुल जाए वह सूरत हमारे दिल में है,
देश को मिल जाए जो पूँजी तुम्हारी मिल में है।

हार होंगे हृदय के खुलकर तभी गाने नये,
हाथ में आ जायेगा, वह राज जो महफिल में है।

तरस है ये देर से आँखे गड़ी श्रृंगार में,
और दिखलाई पड़ेगी जो गुराई तिल में है।

पेड़ टूटेंगे, हिलेंगे, जोर से आँधी चली,
हाथ मत डालो, हटाओ पैर, बिच्छू बिल में है।

ताक पर है नमक मिर्च लोग बिगड़े या बनें,
सीख क्या होगी पराई जब पसाई सिल में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें