किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर वॉर के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना को ब्लॉक कर दिया है। खुद हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी है। हिमांशी ने कंगना की ओर से ट्विटर पर ब्लॉक किए जाने का स्क्रीनशॉट साझा किया है। यही नहीं एक बार फिर से कंगना पर तंज कसते हुए हिमानी ने कैप्शन में लिखा है 'वो करता ब्लॉक'। दोनों के बीच विवाद कंगना के उस ट्वीट के बाद भड़का था, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में कुछ देशद्रोही तत्वों के शामिल होने का दावा किया था। कंगना ने एक लेख को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'शेम... किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेंक रहा है। उम्मीद है कि सरकार देशद्रोही तत्वों को इसका फायदा नहीं उठाने देगी और खून के प्यासे गिद्धों और टुकड़े गैंग को शाहीन बाग जैसे दंगों की स्थिति दोबारा नहीं पैदा करने देगी।'
कंगना के इस ट्वीट पर हिमांशी खुराना ने एक के बाद एक कई कॉमेंट्स कर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। हिमांशी ने लिखा था, 'चलो अब आप में और बॉलिवुड में कोई अंतर नहीं रहा क्योंकि आपके मुताबिक आपके साथ गलत हुआ था। इसलिए आप शायद ज्यादा कनेक्ट कर पातीं किसानों से... चाहे वो गलत हैं या सही, लेकिन यह सब डिक्टेटरशिप से कम नहीं है।' यही नहीं कंगना के ट्वीट पर जवाब देते हुए हिमांशी ने एक और कॉमेंट में लिखा था, 'आपके मुताबिक सरकार से सिक्योरिटी मांग लो पर हक नहीं।' इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी कंगना के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा था, 'ओह, अब ये प्रवक्ता बन गई हैं। बात को गलत ऐंगल देना कोई इनसे सीखे ताकि कल को ये लोग कुछ करें, पहले से ही लोगों में फैला दिया कि क्यों दंगे होंगे।'
बिग बॉस फेम हिमांशी के अलावा कई अन्य पंजाबी स्टार्स ने भी कंगना की तीखी आलोचना की थी। पंजाबी सिंगर सुखे और Ammy Virk ने कंगना की निंदा की थी। Ammy Virk ने लिखा था, 'शर्म है बहन आप पर, लोगों से ज्यादा कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं। आप अपने ही बुजुर्ग लोगों के बारे में ऐसा कह रही हैं। बॉम्बे में जब आपकी इमारत का एक हिस्सा गिरा था तो आपने पूरी दुनिया को हिला दिया था। यहां सरकार हमारे अधिकारों को खत्म कर रही है।' हिमांशी ने भी कुछ इसी अंदाज में कंगना पर एक और टिप्पणी इंस्टाग्राम पर करते हुए लिखा था, 'अपना घर बचाने के लिए आभार, लेकिन दूसरा अपना घर बचाए तो गलत। वही तो सबके पास वीआईपी लिंक नहीं होते।'
यही नहीं कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग महिला को लेकर भी विवादित ट्वीट कर दिया था, जिस पर सोशल मीडिया में उन्हें फजीहत झेलनी पड़ी थी। दरअसल आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को लेकर एक विवादित ट्वीट को कंगना ने रीट्वीट कर दिया था। उस ट्वीट में महिला को शाहीन बाग वाली दादी बिलकिस बानो बताया गया था। हालांकि बाद में ट्वीट के फर्जी पाए जाने पर कंगना ने भी अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी। हालांकि इससे पहले विवाद बढ़ चुका था और फिल्म जगत के तमाम सितारों के अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कंगना के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।