Vehicle theft gang busted in Jamshedpur Jharkhand 7 boys caught झारखंड के जमशेदपुर में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए 7 लड़के, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Vehicle theft gang busted in Jamshedpur Jharkhand 7 boys caught

झारखंड के जमशेदपुर में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए 7 लड़के

  • सिटी एसपी के अनुसार, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 में शनिवार रात एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवार को पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा, क्योंकि वे जांच देखकर बाइक को दूसरे रास्ते में भगाने लगे थे। तीनों से पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुर, हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 11:15 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के जमशेदपुर में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, पकड़े गए 7 लड़के

झारखंड के जमशेदपुर के मानगो में रविवार को पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह के सात आरोपियों को पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर पकड़ा, जबकि पांच बाइक और अन्य बाइक के पार्ट्स भी बरामद किए। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुलिस ऑफिस में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों में मो. फिरोज उर्फ चंपु, मो. इमरान, मिनहाजुद्दीन उर्फ मुन्नू, मो. शहनवाज, मो. आदिल, शेख साजिम उर्फ छोटू और अब्दुल कलाम उर्फ कलाम शामिल हैं, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। मानगो थाना में जवाहरनगर रोड नंबर 11 निवासी मो. फिरोज उर्फ चंपु, जवाहरनगर रोड नंबर 15 निवासी विक्की, रोड नंबर 14 निवासी मो. इमरान, उलीडीह चूनाशाह कॉलोनी निवासी मिनहाजुद्दीन, शमशेर अहमद, मो. शहनवाज, मो. आदिल, कपाली ताजनगर निवासी शेख साजिम उर्फ छोटू आदि के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

चेकिंग में तीन आरोपियों के पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

सिटी एसपी के अनुसार, मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 में शनिवार रात एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान तीन बाइक सवार को पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ा, क्योंकि वे जांच देखकर बाइक को दूसरे रास्ते में भगाने लगे थे। तीनों से पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। सख्ती करने पर तीनों ने खुद को वाहन चोर गिरोह का सदस्य बताया। वे वाहन चोरी कर नंबर व अन्य पार्ट्स बदलकर बेचते हैं।

डीएसपी भोला प्रसाद सिंह और इंस्पेक्टर निरंजन कुमार के नेतृत्व में एसआई परवन साह, उमेश कुमार मोदी, महेंद्र कुमार, सोहन कुमार, आरक्षी कालाचंद साह, गोविंद सिंह व संतोष कुमार ने टीम बनाकर तीनों की निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की। छापेमारी में पांच बाइक व कई पार्ट्स बरामद हुए। सात आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जो चोरी व अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इधर, पुलिस जब्त वाहनों के मालिक का नाम-पता नंबर के आधार पर जुटा रही है।