tribal couple murdered in land dispute attacked with sharp weapon in bokaro जमीन विवाद में आदिवासी पति-पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से वार; बोकारो के गांव में सनसनी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़tribal couple murdered in land dispute attacked with sharp weapon in bokaro

जमीन विवाद में आदिवासी पति-पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से वार; बोकारो के गांव में सनसनी

बोकारो के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसना पंचायत के पहाड़पुर गांव में रविवार की देर शाम एक आदिवासी दंपति की तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। दंपति की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गयी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 15 April 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में आदिवासी पति-पत्नी की हत्या, धारदार हथियार से वार; बोकारो के गांव में सनसनी

बोकारो के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसना पंचायत के पहाड़पुर गांव में रविवार की देर शाम एक आदिवासी दंपति की तेज धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। दंपति की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गयी। आशंका जतायी जा रही है कि दंपति की हत्या जमीन विवाद में की गई है। घटना के वक्त घर में दंपति के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं था। हत्या की घटना की खबर मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने में जुट गई।

जांच के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम को बुलाया था। फिंगर प्रिंट के एक्पसर्ट ने घटना स्थल एवं मृत युवक के सभी फिंगरों के प्रिंट को लिया। घटना की खबर मिलने पर एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएसपी इकुद डुंगडुंग, इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार के अलावे गोपीकांदर थाना प्रभारी पहुंचे हुए थे। अधिकारियों ने भी घटना स्थल का पूरी बारिकी से जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवक मोहन सोरेन अपनी पत्नी बेरोनिका हेम्ब्रम के साथ नाना के घर में बस गया था। वह मूलरुप से पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अमड़डीहा गांव का निवासी था। युवक के पिता भी ससुराल में बस गए थे। युवक की मां और पिता की मौत हो गई है। मृतक को एक भाई और एक बहन भी है

लातेहार में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या

लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव में रविवार की देर शाम 80 वर्षीय ग्राम प्रधान बाल गोविंद सिंह की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनका शव घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। घटनास्थल से ही चाकू कवर भी बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोमवार को लातेहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई है।