Trial to prevent elephant-train collision, many companies participated अब ट्रेन के टकराने से नहीं जाएगी हाथियों की जान! इस खास सिस्टम का हुआ ट्रायल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Trial to prevent elephant-train collision, many companies participated

अब ट्रेन के टकराने से नहीं जाएगी हाथियों की जान! इस खास सिस्टम का हुआ ट्रायल

चक्रधरपुर में हाथी-ट्रेन टकराव रोकने का ट्रायल हुआ। डीआरएम व अन्य अधिकारी ट्रायल के दौरान मौजूद थे। नेाएडा, मुंबई और कोलकाता की कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया।

Anubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 16 June 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
अब ट्रेन के टकराने से नहीं जाएगी हाथियों की जान! इस खास सिस्टम का हुआ ट्रायल

चक्रधरपुर रेल मंडल के एलिफेंट कॉरिडोर में हाथियों को ट्रेन की टक्कर से बचाने से का रविवार को ट्रायल किया गया। एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम से हाथियों को रोका जाएगा। 17 करोड़ की इस योजना में आठ में से तीन कंपनियों ने ट्रायल दिया। यह ट्रायल सफल रहा। देर शाम तक चले ट्रायल में उस कंपनी की घोषणा नहीं की गई है, जिसे इस योजना का जिम्मा सौंपा जाएगा।

कई कंपनियों ने दिया ट्रायल

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर स्थित पोल संख्या 309 परिसर में इस ट्रायल में नोएडा, मुंबई और कोलकाता की कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए। तीनों कंपनियों ने कई चरण में सिलसिलेवार ढंग से अपनी प्रस्तुति दी। डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीएसटीई एन एम दास, सीएसटीई प्रोजेक्ट बी के पटेल, डिप्टी सीएसटीई प्रोजेक्ट सहित मंडल के बड़ी संख्या में विभगीय इस दौरान मौजूद रहे। ट्रायल में सफल कंपनी की घोषणा नहीं की गई है। इसके लिए गुजरात के जामनगर स्थित अनंत अम्बानी के वनतारा अभ्यारण हाथियों को लाया गया था। यह ट्रायल शनिवार को होना था, पर हाथियों के रात 10 बजे पहुंचने के कारण यह नहीं हो सका।

वनतारा अभयारण से पहुंचे थे 23 कर्मी

जामनगर के वनतारा अभयारण्य से दो हाथियों के साथ महावत सहित कुल 23 कर्मी दो वातानुकूलित एनिमल एम्बुलेंस और वाहनों के साथ चक्रधरपुर पहुंचे थे। उत्तरप्रेश के एक रेल मंडल में इसका ट्रायल किए जाने के बाद हाथियों एवं अभयारण कर्मियों का यह दल चक्रधरपुर पहुंचा था।