Hindi Newsझारखंड न्यूज़tmc leader has been raping woman and daughter for two years bjp mp made allegations

दो साल से महिला और बेटी से रेप कर रहा TMC नेता; भाजपा सांसद ने लगाया आरोप

  • भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने टीएमसी नेता आजाद अंसारी पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आजाद अंसारी एक महिला के साथ दो साल से रेप कर रहा है। उसने उनकी बेटी का भी रेप किया।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 Aug 2024 06:44 AM
हमें फॉलो करें

झारखंड के धनबाद के जोड़ापोखर रेलवे कॉलोनी के पास जंगल से गंभीर रूप से घायल अवस्था मिले पुरूलिया के पांच वर्षीय बच्चे से मिलने के लिए सोमवार को पुरूलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो एसएनएमएमसीएच पहुंचे। उन्होंने बच्चे की मां से भी बातचीत की। सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुरूलिया के टीएमसी नेता आजाद अंसारी पर सनसनीखेज आरोप लगाया। कहा घायल बच्चे की मां के साथ आजाद अंसारी दो साल से दुष्कर्म कर रहा है। उनकी 12 वर्षीय पुत्री के साथ भी रेप किया गया है। यह लव जिहाद से भी संगीन मामला है।

सांसद ने कहा कि पुरूलिया में जंगल राज है। टीएमसी नेता होने के कारण आजाद अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष भी आजाद अंसारी पर बेटे की हत्या करने का प्रयास करने तथा दो साल पूर्व गैंगरेप करने का आरोप लगाया। हालांकि महिला ने सरायढेला पुलिस को दिए फर्दबयान में दुष्कर्म के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी।

बात दें कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के पास जंगल से रविवार की सुबह बच्चा घायल अवस्था में मिला था। भौंरा के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व सीडब्लूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी को दी थी। सीडब्ल्यूसी ने घायल बच्चे को एसएनएमएसमीएच में भर्ती कराया था। पूछताछ में बच्चे ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया था कि वह पुरूलिया के कटिन का रहनेवाला है। उसके सौतेले पिता ने उसके साथ मारपीट की थी। उसे मृत समझ कर बोरे में डाल कर फेंक दिया था। 

दरअसल, बच्चे ने जिस आजाद अंसारी को अपना सौतेला पिता बताया था वह उसका पिता नहीं है। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि आजाद दो साल से उनके साथ रह रहा है। बच्चे से मिलने पहुंचे सांसद ने कहा कि बच्चे की सुरक्षा और बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। सांसद के साथ भाजपा के धनबाद जिला उपाध्यक्ष संजय झा व अन्य भी थे। सांसद ने एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन से भी बातचीत की। एसएसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। सांसद एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद से भी मिले और उन्हें बच्चे का उचित इलाज करने का अनुरोध किया।

आजाद ने मोबाइल तोड़ने की सजा मौत देनी चाही

महिला ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले उनके पुत्र से आजाद का मोबाइल टूट गया था। इसी बात से वह खिन्न था। पुत्र को अपने साथ ले गया। रात में जब वापस लौटा तो पुत्र साथ नहीं था। पूछने पर बताया कि उनके पुत्र को अपनी बहन के घर छोड़ आया है। रविवार को एसएनएमएमसीएच से फोन आया कि उनका पुत्र घायल अवस्था में मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें