tatanagar 2 dozen trains will be cancel for 14 days 14 दिन रद्द रहेंगी टाटानगर से चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़tatanagar 2 dozen trains will be cancel for 14 days

14 दिन रद्द रहेंगी टाटानगर से चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

  • बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन योजना के कारण टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व मध्य जोन ने लाइन ब्लॉक को लेकर 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, टाटानगरWed, 19 March 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
14 दिन रद्द रहेंगी टाटानगर से चलने वाली 2 दर्जन ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन योजना के कारण टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व मध्य जोन ने लाइन ब्लॉक को लेकर 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसमें टाटानगर से खुलने व गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।

ट्रेन रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मार्ग के हजारों ऐसे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी, जिन्होंने दो महीने पूर्व टिकट बुक कराया है। ब्लॉक के दौरान चार ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाने एवं परिचालन दूरी में कटौती की गई है। इधर, खड़गपुर से संतरागाछी तक 3 से 18 मई तक लाइन ब्लॉक की तैयारी है।

इससे टाटानगर की दर्जन भर ट्रेनें कई दिन रद्द रहेंगी। रेलवे जोन से अभी ब्लॉक का आदेश नहीं हुआ है। ब्लॉक होने पर टाटानगर में शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस व हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द हो सकती है, जबकि मुंबई हावड़ा-एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस, हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस, हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत समय बदलकर चलेंगी।

206 किमी लाइन बिछाने में 2100 करोड़ खर्च

बिलासपुर मंडल के रायगढ़ व चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा सेक्शन कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और विद्युतीकरण होना है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा तक 206 किलोमीटर चौथी लाइन बिछाने समेत अन्य सुविधा शुरू कराने में रेलवे 2100 करोड़ खर्च कर रहा है। रेलवे के अनुसार, झारसुगुड़ा से बिलासपुर तीसरी और चौथी लाइन शुरू होने से यात्री ट्रेनों को चलाने में सहूलियत होगी।

इनका बदलेगा मार्ग

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ाझ्रटिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ाझ्रटिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।

टाटानगर में रद्द होने वाली ट्रेनें

टाटा-बिलासपुर 10 से 24 अप्रैल

टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल

संतरागाछी-जबलपुर एक्स. 16 से 24 अप्रैल

संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल

बिलासपुर-पटना एक्स. 11 से 20 अप्रैल

हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल

एलटीटी-शालीमार एक्स. 09 से 19 अप्रैल

शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल

आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल

गीतांजली एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल

दुरन्तो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल

पोरबंदर-शालीमार एक्स. 09 से 19 अप्रैल

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल

एर्नाकुलम के यात्रियों की छूटी बक्सर एक्सप्रेस

एर्नाकुलम की ट्रेन लेट होने से मंगलवार सुबह बिहार-बंगाल के दर्जनों यात्रियों की बक्सर एक्सप्रेस छूट गई। इससे बंगाल व बिहार के यात्री परेशान रहे। उन्होंने पूछताछ केंद्र और स्टेशन मास्टर कार्यालय में विरोध भी जताया। यह ट्रेन समय से टाटानगर नहीं पहुंचती है। शिकायत पर रेलवे ध्यान नहीं दे रहा है। मंगलवार को गोरखपुर, पटना, मुंबई व अन्य मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनें लेट से टाटानगर्र आइं।