ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडYaas cyclone: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की 41 और ट्रेनें, तूफान में फंसे यात्रियों को रेलवे देगा नि:शुल्क भोजन

Yaas cyclone: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की 41 और ट्रेनें, तूफान में फंसे यात्रियों को रेलवे देगा नि:शुल्क भोजन

यास तूफान में फंसे रेल यात्रियों को टाटानगर स्टेशन पर खाना-नाश्ता समेत अन्य तरह की सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। यात्री सुविधा में चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश आया है। स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोलने का भी आदेश...

Yaas cyclone: दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द की 41 और ट्रेनें, तूफान में फंसे यात्रियों को रेलवे देगा नि:शुल्क भोजन
जमशेदपुर हिन्दुस्तान टीमMon, 24 May 2021 07:40 AM
ऐप पर पढ़ें

यास तूफान में फंसे रेल यात्रियों को टाटानगर स्टेशन पर खाना-नाश्ता समेत अन्य तरह की सुविधाएं नि:शुल्क मिलेंगी। यात्री सुविधा में चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश आया है। स्टेशन पर हेल्पडेस्क खोलने का भी आदेश है। वहीं, तूफान में फंसे यात्रियों का टिकट रिफंड करने के लिए काउंटर में उचित रकम रखने का भी सुझाव दिया गया है, ताकि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट रद्द करा सकें। तूफान को लेकर टाटानगर-राउरकेला, आद्रा और खड़गपुर मार्ग में अभी तक 78 ट्रेनों का आवागमन 21 से एक जून तक रद्द किया है। 

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रवात यास के मद्देनजर 41 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती थीं। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 02221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 24 मई, 02222 हावड़ा-पुणे 27 मई, 02817 हावड़ा-पुणे 27 मई, 02818 पुणे-हावड़ा 24 मई, 02767 हुजूर साहेब नांदेर संतरागाछी 24 मई, 02768 संतरागाछी-हुजूरसाहेब नांदेर 26 मई, 02833 अहमदाबादा-हावड़ा 25 और 29 मई, 02834 हावड़ा-अहमदाबाद 25 और 26 मई, 02810 हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम 25 और 26 मई, 02809 मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा 24 और 28 मई, 02280 हावड़ा-पुणे 25 और 26 मई, 02279 पुणे-हावड़ा 24 और 25 मई, 02260 हावड़ा-मुंबई 26 मई, 02259 मुंबई-हावड़ा 25 मई, 02255 एलटीटी-कामाख्या 25 मई, 08011/08013 हावड़ा- चक्रधरपुर 26 और 27 मई, 08012/08014 चक्रधरपुर-हावड़ा 25 और 26 मई सहित कुल 41 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे द्वारा पहले ही 78 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

स्टेशन से लाइन तक सतर्कता:
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन स्तर पर अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर हर तरह से सतर्कता बरतने का आदेश हुआ है, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। इससे स्टेशनों पर तीन टीम तैयार करना है। इससे लाइन व सिग्नल की जांच, पुल पर पेट्रोलिंग, नालियों को साफ करने, पेड़ को काटकर हटाने समेत अन्य तरह की सुरक्षात्मक कार्य करना है ताकि कहीं भी ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हो।

मुंबई, पुणे व नांदेड़ की ट्रेन भी हुईं रद्द:
तूफान के कारण 23 मई से 31 मई तक हावड़ा पुणे दुरंतो, संतरागाछी पुणे, हावड़ा मुंबई मेल और संतरागाछी नांदेड़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी रद्द कर दिया गया। अब तक टाटानगर से गुजरने वाली नौ ट्रेनों का परिचालन तूफान के कारण रद्द हुआ है। इससे पूर्व दक्षिण पूर्व और इस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने टाटानगर से गुजरने वाली पांच ट्रेनें राजधानी, पुरुषोत्तम, उत्कल, नीलांचल और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन तूफान के कारण 24 मई से एक जून के बीच फेरा के अनुसार रद्द किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें