CISF जवानों से भिड़े HEC कर्मी-अधिकारी, ये थी विवाद की वजह
शुक्रवार को वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एचईसी कर्मियों और सीआईएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गई। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों में भिड़ंत देखी जा सकती है।

इस खबर को सुनें
शुक्रवार को वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एचईसी कर्मियों और सीआईएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गई। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एचईसी कर्मियों और सीआईएसएफ जवानों के बीच बहस होते देखा जा सकता है। कर्मियों का आरोप है कि जवानों ने उनका दरी और बैनर-पोस्टर फेंक दिया। आरोप यह भी है कि उन्हें मुख्य गेट के समीप धरना देने से रोका गया।
आधे घंटे तक उलझा रहा दोनों पक्ष
गौरतलब है कि करीब आधे घंटे तक सीआईएसएफ जवान और एचईसी कर्मी उलझते रहे। बाद में एचईसी कर्मियों ने गेट के सामने खड़े होकर अपना विरोध व्यक्त किया। गौरतलब है कि एचईसी कर्मी और अधिकारी बीते 90 दिनों से वेतन भुगतान और एचईसी को बचाने के लिए धरना दे रहे हैं लेकिन उनका आरोप है कि शुक्रवार को सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें आंदोलन करने से रोकने का प्रयास किया।
एचईसी की बदहाली का मुद्दा नया नहीं
इस विवाद में सीआईएसएफ जवानों का तर्क यह था कि मुख्य गेट के सामने धरना-प्रदर्शन की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बैनर-पोस्टर की वजह से उन्हें काम करने में मुश्किल आ रही है। सीआईएसएफ जवानों ने एचईसी कर्मियों और अधिकारियों पर कार्य में बाधा डालने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि एचईसी की बदहाली का मुद्दा नया नहीं है। लंबे समय से एचईसी कर्मी बकाए वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
कई बार आश्वासन तो कई बार वेतन का कुछ हिस्सा मिलने पर वे काम पर लौटे लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।