Hindi Newsझारखंड न्यूज़will ajsu support bjp in gandey byelection sudesh mahto will come to know ground reality

गांडेय में आजसू देगी बीजेपी का साथ या उतारेगी उम्मीदवार? क्या होगा स्टैंड, हकीकत जानने 14 को आएंगे सुदेश महतो

गांडेय में बीजेपी ने आजसू से विचार-विमर्श किए बिना दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है जिसे लेकर पार्टी में नाराजगी है। अब जमीनी हकीकत जानने 14 अप्रैल को आजसू प्रदेश अध्यक्ष सुदेश महतो आएंगे।

गांडेय में आजसू देगी बीजेपी का साथ या उतारेगी उम्मीदवार? क्या होगा स्टैंड, हकीकत जानने 14 को आएंगे सुदेश महतो
रंजन रांचीSat, 13 April 2024 04:59 AM
हमें फॉलो करें

गांडेय से जेएमएम के निर्वाचित विधायक डॉ. सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के कारण 20 मई को यहां उपचुनाव होना है। जेएमएम से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मैदान में हैं। वहीं, एनडीए की घटक दल आजसू पार्टी से विचार विमर्श किए बिना भाजपा ने दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है, लेकिन उसी दिन से आजसू में इसे लेकर नाराजगी है। गांडेय विधानसभा क्षेत्र में आजसू के आधार की बात करें तो उसकी पकड़ तो कम है, लेकिन दावे बड़े-बड़े किए जा रहे हैं।

गांडेय उपचुनाव में आजसू पार्टी का स्टैंड क्या होगा, इसका खुलासा अभी पार्टी ने नहीं किया है। लेकिन वहां की जमीनी हकीकत जानने के लिए पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई थी। अब वहां की वस्तुस्थिति जानने के लिए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो खुद 14 अप्रैल को गांडेय जा रहे हैं। आजसू गांडेय विस के तीन चुनाव (2005, 2009, 2019) लड़ चुकी है, पर तीनों में मिले वोट की संख्या भी 20 हजार के पार (19389) नहीं पहुंच पाई है। वहीं, भाजपा व आजसू पार्टी को मिले वोट की तुलना करें तो आजसू की स्थिति में सुधार तो हुआ, लेकिन भाजपा उससे काफी आगे रही। 

विधानसभा चुनाव 2005 में जहां भाजपा तीसरे नंबर पर और आजसू 10वें नंबर पर रही थी। आजसू से करीब 22 गुना ज्यादा वोट भाजपा को मिले थे। 2009 के चुनाव में भाजपा फिर तीसरे और आजसू खिसककर छह नंबर पर आ गया। इसमें भी दोनों में अंतर का फासला करीब नौ गुना रहा। बीते 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी तीसरे व भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई, लेकिन इसमें भी दोनों दलों में वोट का अंतर करीब चार गुना रहा।

तीनों चुनाव में आजसू के प्रत्याशी की जमानत जब्त 

विगत तीनों चुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी। 2005 में सनातन मरांडी को एक प्रतिशत से भी कम सिर्फ 1488 वोट मिले थे। 2009 में आजसू के अनिमा हांसदा को 1.9 यानी 2540 वोट, 2019 में अर्जुन बैठा को 8.2 यानी 15361 वोट मिले थे। पिछले तीन चुनावों में आजसू पार्टी का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

‘वस्तुस्थिति जानने के बाद पार्टी आगे का निर्णय लेगी’

पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि 14 को हमलोग गांडेय जा रहे हैं। वहां विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रभारी एवं चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा जोर पार्टी की नहीं एनडीए की जीत पर है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें