ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडऔर देखते ही देखते 4.2 लाख रुपये के प्याज लूट ले गए गांव वाले, जानें क्या हुआ

और देखते ही देखते 4.2 लाख रुपये के प्याज लूट ले गए गांव वाले, जानें क्या हुआ

बोकारो-रामगढ़ रोड पर बुधवार की सुबह सात बजे प्याज लदी पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गई।  प्याज की 72 बोरियां सड़क पर पलट गईं। इसके बाद वहां प्याज की लूट-मार मच गई। सड़क पर प्याज बिखरी होने की...

और देखते ही देखते 4.2 लाख रुपये के प्याज लूट ले गए गांव वाले, जानें क्या हुआ
प्रतिनिधि,कसमार (बोकारो)Thu, 26 Dec 2019 08:39 AM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो-रामगढ़ रोड पर बुधवार की सुबह सात बजे प्याज लदी पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गई।  प्याज की 72 बोरियां सड़क पर पलट गईं। इसके बाद वहां प्याज की लूट-मार मच गई।

सड़क पर प्याज बिखरी होने की सूचनी मिलते ही कमलापुर और आसपास के ग्रामीण झोला, बर्तन आदि लेकर पहुंच गए। कोई झोली तो कोई झोला या फिर कोई वाहन की डिक्की में प्याज भरने लगा। बेबस गाड़ी चालक यह माजरा देखता रहा। महज आधा घंटा में 35 क्विंटल प्याज साफ हो गई।

हादसे के बाद कुछ ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी। जब तक पुलिस और प्रतिनिधि पहुंचते, तबतक सड़क पर सिर्फ प्याज के कुछ छिलके ही बचे थे। चालक ने बताया कि वैन में चार लाख 20 हजार का प्याज था। कसमार पुलिस वैन को थाने ले गई, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। वैन धनबाद की ओर से आ रही थी और रांची जा रही थी। कमलापुर से दांतु के बीच कई बार सामान लदे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीण मछली, मुर्गा से लेकर डीजल तकलूट चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें