Hindi Newsझारखंड न्यूज़village in Jharkhand which will have to pay a fine of one thousand rupees if it goes into the border
झारखंड का एक गांव ऐसा भी, जिसकी सीमा में जाने पर देना होगा एक हजार रुपये जुर्माना
लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने की दिशा में सरकार व पुलिस-प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ग्रामीण भी गंभीर हो गए हैं। ऐसा ही नजार बोकारो जिले के बेरमो स्थति अति उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना...
rupesh प्रतिनिधि, बोकारो बेरमो Fri, 3 April 2020 12:51 PM

लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने की दिशा में सरकार व पुलिस-प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए ग्रामीण भी गंभीर हो गए हैं। ऐसा ही नजार बोकारो जिले के बेरमो स्थति अति उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चतरोचट्टी पंचायत के तिस्कोपी गांव में शुक्रवार सुबह देखने को मिला। अन्य कई ग्रामीण अंचलों में तो बैरिकेडिंग की गई है। परन्तु यहां तो गलती से भी बाहर से आए व्यक्ति के घुसने पर एक हजार जुर्माना भी देना पड़ेगा। गांव के एक छोर पर बोर्ड लगाकर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है। हालांकि इस संबंध में जब पंचायत के मुखिया पति महादेव महतो ने कहा कि ग्रामीणों ने बोर्ड लगा जुर्माने की बात लिखी थी। जिसे बाद में हटा दिया गया। चतरोचट्टी पुलिस ने भी जुर्माना वाली बात को गलत बताते हुए अनभिज्ञता जाहिर की है।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।