ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबंगाल में बंधक बनाए तीन मजदूर को कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

बंगाल में बंधक बनाए तीन मजदूर को कराया मुक्त, एक गिरफ्तार

काम दिलाने के नाम पर बंगाल के मालदा जिले में 12 दिन से बंधक बनाकर रखे गए तीन मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि, तीनों मजदूरों को...

बंगाल में बंधक बनाए तीन मजदूर को कराया मुक्त, एक गिरफ्तार
संवाददाता,दुमकाThu, 18 Jan 2018 08:32 AM
ऐप पर पढ़ें

काम दिलाने के नाम पर बंगाल के मालदा जिले में 12 दिन से बंधक बनाकर रखे गए तीन मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। आरोप है कि, तीनों मजदूरों को छोड़ने के एवज में परिवार वालों से 2 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी। इस संबंध में जामा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

झारखंड: जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, एक गंभीर, घर में पसरा मातम

मुक्त कराए गए मजदूर सांपडहर गांव के बीरू पुजहर, हथिया पुजहर एवं मोर दुधानी के सुशील मरांडी हैं। पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्रीराम समद एवं जामा थाना प्रभारी संजय मालवीय ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी संजय मालवीय की टीम ने तीनों मजदूरों को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक थाना के इमाम नाजिर गांव से मुक्त कराया। मुख्य अभियुक्त मुदरू शेख उर्फ मुदरू मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

टीबी की दवा खरीदने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी, जानिए क्या है इसका मकसद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें