ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडस्कूल संचालक से लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, नगदी समेत हथियार भी बरामद

स्कूल संचालक से लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, नगदी समेत हथियार भी बरामद

जयनगर में पिछले दिनों स्कूल संचालक से हुए लूट मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है और इसमें शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा हैं।उक्त जानकारी एसपी एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय कक्ष में 5 मई को ...

स्कूल संचालक से लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार, नगदी समेत हथियार भी बरामद
कोडरमा । निज प्रतिनिधि Tue, 05 May 2020 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर में पिछले दिनों स्कूल संचालक से हुए लूट मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है और इसमें शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा हैं।उक्त जानकारी एसपी एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय कक्ष में 5 मई को  आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए दी है । उन्होंने बताया कि जयनगर थाना कांड संख्या 74 / 2020, दिनांक 29 अप्रैल 2020 भादवि की धारा 394 का उद्भेदन कर लिया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि तीन अज्ञात अपराध कर्मियों ने जयनगर थाना अंतर्गत परसाबाद से ग्राम मुसोना के बीच वादी मोहम्मद मुस्ताक खान, पिता स्व. सुलेमान खान, साकिन मुसौआ थाना जयनगर ,जो वर्तमान में पब्लिक स्कूल परसाबाद के निदेशक हैं, उनको पिछले 28 अप्रैल की शाम 6 बजे जब वह अपने स्कूल में ऑनलाइन क्लास कराने के लिए आए हुए थे और ऑनलाइन क्लास कराने के बाद करीब 10 बजे रात अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी बीच परसाबाद मुसौवा के बीच सुनसान रास्ता में पूर्व से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा अपनी बाइक से मार्ग अवरुद्ध कर वादी के मोटरसाइकिल को रोक दिया और उन्हें मारपीट करते हुए सड़क के किनारे जंगल के तरफ ले जाकर पिस्तौल का भय दिखाकर नगद 22 हजार रुपये लूट ली। लूट की घटना के दौरान तीनों अपराधियों में से एक अपराधी के हाथ में वादी द्वारा दांत से काटा भी गया था। एसपी ने बताया कि मामले को थाना प्रभारी जयनगर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी शाखा के सहयोग से कांड होने के 1 सप्ताह के अंदर उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और लूटे गए नगद राशि ,घटना में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार तीन अपराधियों ने पूछताछ में  दो अन्य अभियुक्तों के बारे में भी बताया गया ,जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पप्पू कसेरा,पिता- प्रदीप कसेरा, साकिन परसाबाद, मकबूल अंसारी, पिता-स्व. फिदा हुसैन, साकिन बुरकुंडा दोनों थाना जयनगर जिला कोडरमा के रहने वाले हैं ।मकबूल अंसारी वादी मुस्ताक अंसारी का वाहन चालक भी रह चुका है ।इनके अलावा राकेश महतो, पिता-सीताराम महतो, साकिन बरकनगांगो थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जो सामान बरामद किए हैं उनमें घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर ,कांड में लूटा गया 1650 नगद और तीन मोबाइल फोन शामिल है ।इस घटना के उद्भेदन में डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह, पुअनी श्याम लाल यादव थाना प्रभारी जयनगर, पुअनि धर्मवीर सिंह, पुअनी रंजीत कुमार साहा, अनंत कुमार साहा ,रामानन्द पाठक ,सअनी कृष्णा राम, तकनीकी शाखा के तेजस्वी ओझा व फैजल खान समेत जयनगर थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें