चोरी के आरोप में कर्मचारियों ने पीटा, दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शिव इन ऑर्गेनिक कंपनी के गोदाम में एक चोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की है। कंपनी के कर्मचारियों ने उसे परिसर में चोरी करते पकड़ा और गोदाम में बंद कर

इस खबर को सुनें
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शिव इन ऑर्गेनिक कंपनी के गोदाम में एक चोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रात की है। कंपनी के कर्मचारियों ने उसे परिसर में चोरी करते पकड़ा और गोदाम में बंद कर दिया जहां चोर ने गोदाम में रखे तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में रखवा दिया गया है।
कंपनी के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज
इस मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन ने बताया कि रात 8 बजे सूचना मिली कि कंपनी के गोदाम में एक चोर ने फांसी लगा ली है। पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। जांच के क्रम में पाया गया कि गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़ने पर अंदर एक युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक चोरी करने के उद्देश्य से कंपनी परिसर में घुसा था जहां कर्मचारियों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई की और गोदाम में बंद कर दिया। गोदाम के अंदर उसने आत्महत्या कर ली। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है।
