राजमहल से मानिकचक (पश्चिम बंगाल) के बीच चलने वाले फेरी सेवा के मालवाहक जहाज से गंगा में गिरे ट्रकों से लापता ड्राइवर और खलासी की तलाश मंगलवार की सुबह भी होती रही। सोमवार की देर शाम हुए हादसे में जहाज पर लदे नौ में से आठ ट्रक गंगा में गिर गये थे। इससे कई ट्रक ड्राइवर और खलासी के साथ ही जहाज के कुछ कर्मचारी में पानी में गिर गए। अन्य को तो निकाल लिया गया लेकिन दो लोग लापता हैं। इसमें एक ट्रक का चालक व दूसरा खलासी है। मोटरबोट व गोताखोरों की मदद से गंगा में रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है।
मालवाहक जहाज के साथ सोमवार की देर शाम हादसा हुआ था। जहाज के एक तरफ झुक जाने से उस पर लदे आठ ट्रक गंगा में डूब गए थे। सभी ट्रकों पर पत्थर लोड था। बताया जाता है कि सभी ट्रक एक तरफ खड़ा होने से हादसा हो गया। हादसे में पांच छह लोगों को चोट भी आई। सभी का मानिकचक के अस्पताल में इलाज कराया गया। जहाज को भी नुकसान हुआ है।