ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडसावधन! जेबीवीएनएल में बहाली का निकला फर्जी विज्ञापन, परीक्षा शुल्क 420 रुपये

सावधन! जेबीवीएनएल में बहाली का निकला फर्जी विज्ञापन, परीक्षा शुल्क 420 रुपये

जेबीवीएनएल में बहाली के लिए फर्जी विज्ञापन निकालकर राज्य के युवाओं को ठगने का नया मामला सामने आया है। जेबीवीएनएल के नाम पर अलग-अलग पदों के लिए निकली फर्जी बहाली में ठगों ने परीक्षा शुल्क भी 420 रुपये...

सावधन! जेबीवीएनएल में बहाली का निकला फर्जी विज्ञापन, परीक्षा शुल्क 420 रुपये
Rupeshधनबाद प्रमुख संवाददाता Fri, 24 Jul 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

जेबीवीएनएल में बहाली के लिए फर्जी विज्ञापन निकालकर राज्य के युवाओं को ठगने का नया मामला सामने आया है। जेबीवीएनएल के नाम पर अलग-अलग पदों के लिए निकली फर्जी बहाली में ठगों ने परीक्षा शुल्क भी 420 रुपये रखा था। दिनभर सोशल मीडिया में यह विज्ञापन चलने के बाद जेबीवीएनएल के एमडी ने ट्विट कर इसे फर्जी करार दिया।

पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जेबीवीएल के नाम पर विज्ञापन वायरल हो रहा था। नौकरी की तलाश कर रहे युवा इसके जेबीवीएनएल की साइट पर जाकर इसकी जानकारी हासिल करने में परेशान रहे, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। ठगों ने फर्जी विज्ञापन में जेबीवीएनएल की वेबसाइट का पता भी फर्जी डाल दिया। विज्ञापन में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अकाउंट्स ऑफिसर, कार्यालय सहायक और जूनियर अकाउंट क्लर्क पदों पर बहाली की बात की गयी है। साथ ही जेबीवीएनएल से सीधे बहाली कराने की बात कही गयी है। वायरल नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1145 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 23 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं। जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारियों ने इस नोटिफिकेशन को फेक न्यूज बताया। साथ ही कार्रवाई करने की बात की गयी। देर शाम जेबीवीएनएल के एमडी ने ट्विट कर इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने लोगों से इसके झांसे में नहीं आने की अपील की। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें