IAS के बिगड़े बोल तो झारखंड में छिड़ गया है चप्पल वाला आंदोलन, किस बात पर बरपा हंगामा
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सरकारी स्कूल के शिक्षक शुक्रवार को चप्पल पहन कर स्कूल आए और खाली पैर पठन-पाठन किया। आईएएस अधिकारी के विवादित बयान का विरोध कर रहे हैं शिक्षक।
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सरकारी स्कूल के शिक्षक शुक्रवार को चप्पल पहन कर स्कूल आए और खाली पैर पठन-पाठन किया। राज्य भर के शिक्षकों ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के एसपीडी आदित्य रंजन के चप्पल पहने को लेकर वायरल ऑडियो-वीडियो के विरोध में ऐसा किया।
वहीं, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है और एसपीडी को हटाने की मांग की है। संघ ने शनिवार को राज्य भर के प्रारंभिक शिक्षकों से चप्पल पहन कर स्कूल आने का आह्वान किया है।
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि माध्यमिक, प्सल टू समेत प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शुक्रवार को चप्पल में स्कूल आए। सभी ने खाली पैर बच्चों को पढ़ाया। शिक्षकों के लिए बच्चों के पढ़ाना महत्वपूर्ण है। जूता में हैं, चप्पल में या खाली पैर यह उतना मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि एसपीडी परिवर्तन के आकांक्षी हैं, लेकिन यह माध्यमिक शिक्षा के उन्ननयन पर कुप्रभाव डालता है। जब शिक्षक ही हतोत्साहित हो जाएंगे तो बच्चों को पाठ कैसे पढ़ाएंगे।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि एसपीडी के वायरल ऑडियो-वीडियो के विरोध में सड़क पर उतरेंगे। कहा कि प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश और उबाल है। 27 जुलाई को प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक हवाई चप्पल में ही स्कूल पहुंच कर पठन-पाठन कार्य करेंगे। साथ ही, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से जुड़े कार्यों का बहिष्कार भी करेंगे। नसीम अहमद ने कहा कि शिक्षा विभाग में कर्तव्य निर्वहन के दौरान उच्च पद पर बैठे जिम्मेवार उच्च अधिकारियों से असंवैधानिक और अमर्यादित शब्दों के वायरल होने से समाज में सरकारी शिक्षा और सरकारी स्कूल की नकारात्मक छवि बनती है।
एसपीडी को हटाया नहीं गया तो शिक्षक सम्मान समारोह का बहिष्कार
उधर, माध्यमकि शिक्षक संघ के महासचिव गंगा प्रसाद यादव ने कहा है कि अगर पांच सितंबर तक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के एसपीडी आदित्य रंजन को नहीं हटाया गया तो शिक्षक प्रखंड से लेकर राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे। पूरे शिक्षक समाज में आक्रोश है।
क्यों मचा है हंगामा
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का एक ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनकी ओर से शिक्षकों के ‘चप्पल’ पहन कर स्कूल आने पर आपत्तिजनक बयान दिया जा रहा है। वह चप्पल पहनने पर उसी से मारने की बात कहते सुने जा रहे हैं। शिक्षक संघों ने इस पर आपत्ति जताई है और मोर्चा खोल दिया है। वहीं आदित्य रंजन का कहना है कि जिस वीडियो की बात की जा रही है वह पुराना है। उसमें छेड़छाड़ की गई है। जिस संदर्भ में बात हो रही थी उसे काट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।