Sushila murder case in Jharkhand Sahibganj unearthed after 14 months फेसबुक में इश्क...जंगल में अधजली लाश, 14 माह बाद ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Sushila murder case in Jharkhand Sahibganj unearthed after 14 months

फेसबुक में इश्क...जंगल में अधजली लाश, 14 माह बाद ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थानाक्षेत्र के संजोड़ी गांव की सुशीला हांसदा (26) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने करीब 14 माह के बाद सुलझा लिया है। 4 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 13 March 2023 07:24 AM
share Share
Follow Us on
फेसबुक में इश्क...जंगल में अधजली लाश, 14 माह बाद ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहेट थानाक्षेत्र के संजोड़ी गांव की सुशीला हांसदा (26) की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने करीब 14 माह के बाद सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में साहिबगंज जेल भेज दिया है। बीते साल 12 जनवरी को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के फुकतानडीह गांव के जंगल में सुशीला की हत्या कर शव पेट्रोल डालकर जला दिया गया था।

13 जनवरी 2022 को बरामद हुई थी लाश
सुशीला की जली हुई लाश को पुलिस ने 13 जनवरी को बरामद किया था। इस मामले में शिकारीपाड़ा थाना पुलिस हत्या मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। दूसरी ओर मृतका के भाई जॉनस हांसदा ने नौ अगस्त 2022 को बरहेट थाना पुलिस को बताया था कि 11 जनवरी 2022 को दुमका अपनी सहेली के घर जाने की बातकहर निकली थी। अबतक वापस घर नहीं लौटी। इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर बरहेट थाना पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में अरबाज अंसारी पर केस दर्ज किया था।

हाईकोर्ट के आदेश पर हुई थी गहन जांच
इस बीच रांची हाईकोर्ट ने बरहेट थाना क्षेत्र की संजोड़ी गांव निवासी सुशीला हांसदा को एक केस में मुआवजा राशि देने के लिए कोर्ट में हाजिर करने का आदेश यहां की पुलिस को दिया था । थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पहले से ही सुशील की तलाश पुलि कर रही थी। हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच और तेजी से शुरू कर दी। बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को छानबीन के दौरान सुशीला की हत्या हो जाने की बात का पता चला। पुलिस ने इस मामले में केरल से गिरफ्तार देवघर के पालाजोड़ी माथा डंगाल के पति-पत्नी मिस लता टुडू व अरबाज आलम को गिरफ्तार किया है। जबकि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुदरा फलान गांव से प्रियंका मुर्मू व कोल्हा वदार गांव स्थित उसके घर से साहिल अंसारी को गिरफ्तार किया है। सुशीला का पर्स व श्रृंगार सामग्री पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में बोरियो प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, कांड आईओ एसआई धीरज कुमार,आरक्षी रतन हांसदा, चौकीदारनी बड़का रोनिका चौड़े आदि ने शामिल थे।

अपने पति से अलग रहती थी सुशीला
सुशीला अपने घर पर पति से अलग रहती थी । उसे एक पुत्र भी है । बताया गया कि वह अपने भाई को बोल कर घर से 11 जनवरी 22 को निकली थी कि दुमका एक सहेली के यहां जा रही है। जब वह अरबाज के घर पहुंची तो उसकी पत्नी मिस लता टूडू, प्रियंका मुर्मू तथा साहिल अंसारी पहले से ही उसके घर पर मौजूद थे। 12 जनवरी की रात अरबाज दिल्ली में किसी से सुशीला को बेचने के लिए बात कर रहा था। इस बात को सुशीला ने सुन लिया और विरोध करते हो-हल्ला करने लगी। इसी क्रम में सुशीला अरबाज के घर से भागने की कोशिश की। मिसलता ने किसी लोहे के औजार से उसके सिर पर पीछे से वार कर सुशीला को बेहोश कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में सुशीला को चारों ने अरबाज के घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को गायब करने के लिए एक बाइक में उसे लेकर पास के जंगल में गए जहां पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जिसे दूसरे दिन सुबह शिकारीपाड़ा पुलिस ने बरामद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने पहले भी कई आदिवासी युवती व महिलाओं को दिल्ली व बरेली में बेचने की बात कबूल किया है। संभवत शिकारीपाड़ा थाना पुलिस आरोपियों को रिमांड में ले कर पूछताछ करेगी। सुशीला हत्या मामले में शिकारीपाड़ा थाना में भी केस दर्ज हुआ था।