रांची में स्कूल से लौट रही छात्रा से रेप, जंगल में ले जाकर हैवानियत
जंगल में छात्रा द्वारा शोर मचाए जाने पर कुछ चरवाहे वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग निकला। वह अपने दोस्त रवि लोहरा के घर में छिप गया। इस बीच ग्रामीणों ने उसकी बाइक अपने कब्जे में ले ली।

रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के मुरहू जंगल के पास स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्कूल से छुट्टी के बाद लगभग दो बजे छात्रा साइकिल से घर लौट रही थी। उसी दौरान बड़ाचांगरू निवासी देवराज महतो ने बाइक से पीछा कर खमार टीकरा के पास छात्रा को रोककर मुरहू जंगल ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
दबोचा गया दरिंदा
जंगल में छात्रा द्वारा शोर मचाये जाने पर मवेशी चरा रहे कुछ चरवाहे वहां पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग निकला। वह अपने दोस्त रवि लोहरा के घर में छिप गया। इस बीच ग्रामीणों ने उसकी बाइक अपने कब्जे में ले ली। इसके बाद लोग उसके दोस्त के घर जाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
यह भी जानिए: नाबालिग से संबंध बनाने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
वहीं एक दूसरे मामले में हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के साथ बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास को लेकर मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत थाना में मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही एक युवक समीर अंसारी पिता जुबेर अंसारी उर्फ आजाद अंसारी ने रात में बच्ची को जबरन उठाकर घर के पीछे झाड़ी तरफ ले गया। वहां आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर गलत तरीके से छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। लड़की ने हल्ला की तो लोग के पहुंचने पर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले को कानून के नयी धारा बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट के तहत केस किया है।




