ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडआंधी और बारिश से संताल में तबाही, ठनका से तीन की हुई मौत

आंधी और बारिश से संताल में तबाही, ठनका से तीन की हुई मौत

संताल परगना में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक आंधी-बारिश ने तबाही मचाई। पांच जिलों में सैकड़ों बिजली पोल और पेड़ गिर गए। कई जगह रास्ते बाधित हैं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फसलों को भी भारी नुकसान...

आंधी और बारिश से संताल में तबाही, ठनका से तीन की हुई मौत
Rupeshधनबाद हिन्दुस्तान टीमTue, 26 May 2020 02:51 AM
ऐप पर पढ़ें

संताल परगना में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक आंधी-बारिश ने तबाही मचाई। पांच जिलों में सैकड़ों बिजली पोल और पेड़ गिर गए। कई जगह रास्ते बाधित हैं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। वज्रपात की घटना दुमका, देवघर और पाकुड़ में हुई है। 

साहिबगंज के बोरियो व बरहेट में सोमवार को तेज आंधी के साथ  बारिश हुई। लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बरहेट व आसपास गांव में तेज हवा के साथ बारिश हुई।  हाइटेंशन तार गिरने से कुछ देर बिजली बंद रही।  नुकसान की सूचना नहीं है। 

गोड्डा में भी आंधी-बारिश से भारी नुकसान हुआ है। डीसी आवास की बाउंड्री का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिसके मलबे में कार, बाइक समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथरगामा में आंधी से 63केवी का ट्रांसफॉर्मर गिर गया। ठाकुरबाड़ी में पेड़ टूटने से पोल गिर गया और ऑटो रिक्शा दब गया। पाकुड़ के महेशपुर में रविवार रात आंधी-पानी से जयनगरा में एक मकान ध्वस्त हो गया। महेशपुर अंचल के पथरिया गांव में रविवार की शाम वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति झुलस गया। 

देवघर में भी आंधी-बारिश से नुकसान : देवघर के मारगोमुंडा के पिपरा ग्राम निवासी भकरू तुरी के 12 साल के बेटे अनिल तुरी की सोमवार दोपहर ठनका गिरने से मौत मौत हो गई। सोनारायठाढ़ी में दोपहर में आंधी-तूफान से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। कुरुवा मोड़ पर पेड़ टूटकर पोल पर गिरा, जिससे पोल टूट गया। यहां कई घंटे तक आवागमन ठप रहा। सारवां में बिगड़े मौसम से भारी नुकसान हुआ। भंडारो मोड़ के समीप बिजली पोल ट्रांसफॉर्मर सहित बाइक पर गिर गया, जिससे नौखिला निवासी 60 वर्षीया भेनवा देव्या व बाइक चालक उनका दामाद 33 वर्षीय विनोद यादव जख्मी हो गए। सारवां में ओले भी पड़े। जगह-जगह पेड़ उखड़ने से मार्ग बाधित हो गए। कई लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें