धनबाद में इलाजरत डॉक्टर की मौत से नर्सिंग होम में हड़कंप, कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा
जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में 72 वर्षीय डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उनके कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैल गई। इससे हड़कंप मच गया। डॉक्टर के दिल्ली से लौटने की चर्चा होने...

जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में 72 वर्षीय डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने पर उनके कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैल गई। इससे हड़कंप मच गया। डॉक्टर के दिल्ली से लौटने की चर्चा होने लगी।
कोरोना संक्रमित की अफवाह पर लोग अस्पताल से बाहर आ गए और प्रबंधन से मरीज को हटाने की मांग करने लगे। इस बीच डॉक्टर की तबीयत और अधिक खराब हो गई और थोड़ी देर में वे चल बसे। डॉक्टर की मौत के बाद शव पीएमसीएच भेजा गया। पीएमसीएच में मृतक के शरीर से स्वाब लिया गया, जिसकी जांच होगी। रिपोर्ट आने तक डॉक्टर का शव पीएमसीएच में ही रहेगा।
इसलिए फैली अफवाह: गंभीर रूप से बीमार डॉक्टर को मधुमेह, पेशाब में इन्फेक्शन जैसी कई समस्या थी। तबीयत बिगड़ने पर वे तेजी से सांस लेने लगे। तभी उनकी पत्नी से कर्मियों से पूछा कि यहां कोरोना की जांच होती है क्या। इससे सभी सहम गए। डॉक्टर ने मरीज की हिस्ट्री ली। परिजनों से बताया कि वे पांच मार्च को दिल्ली से लौटे थे। इसके बाद कोरोना की अफवाह फैल गई।
