नक्सलियों के शहीद सप्ताह ऐलान से रेलवे में सतर्कता, RPF और सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ी
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों की ओर से शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा करने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन सतर्क हो गया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में RPF को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है।
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों की ओर से शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा करने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन सतर्क हो गया है। वहीं, मनोहरपुर में पोस्टरबाजी के बाद हावड़ा-मुंबई मार्ग के छोटे-बड़े स्टेशनों पर आरपीएफ की चौकसी बढ़ गई। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों में सुरक्षा के तहत एस्कॉर्ट ड्यूटी जवानों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है।
दूसरी ओर, मुख्यालय से सभी स्टेशनों पर एक्सीडेंट रिलिफ को तैयार रखने व लाइन की जांच और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी को स्थानीय पुलिस से भी मदद लेने का सुझाव दिया गया है। दरअसल, नक्सली पहले स्टेशनों पर घटनाओं को अंजाम देकर ट्रेन परिचालन बाधित कर चुके हैं। इससे रेलवे हर स्तर पर सतर्क है।
स्टेशन पर चलेगा नशे के खिलाफ अभियान
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलेगा। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने टाटानगर जीआरपी को यह आदेश दिया है। इससे प्लेटफार्म पर ट्रेनों के समय जीआरपी जवान व पदाधिकारी जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे। पूछताछ केंद्र से भी उद्घोषणा कराने की तैयारी है, ताकि युवा वर्ग नशे से दूर रहें। मालूम हो कि अपराध नियंत्रण की योजना से नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दूसरी ओर, एनजीओ की मदद से डायन बिसाही के खिलाफ भी अभियान चलाने का आदेश हुआ है।
लोडिंग क्षमता बढ़ाने के लिए स्टेशनों का निरीक्षण
दक्षिण पूर्व जोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक झा ने शुक्रवार को टाटानगर, आदित्यपुर, बृजराजपुर, आसनबनी स्टेशनों व लोडिंग यार्ड का निरीक्षण किया। यार्ड विस्तार की संभावना तलाशी गई, ताकि रेलवे जोन व चक्रधरपुर मंडल की लोडिंग क्षमता बढ़ सके। निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीओएम विनित गुप्ता, टाटानगर के स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार समेत अन्य रेल अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षित परिचालन, रेलवे एवं निजी साइडिंग में कई तरह के सुधार के सुझाव दिए गए। इसके बाद जोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने ढुलाई बढ़ाने की योजना से विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी के साथ बैठक भी की।
रेल मंडल के 24 स्टेशनों पर शुरू होगी खानपान सेवा
चक्रधरपुर रेल मंडल 24 स्टेशनों पर खानपान सेवा शुरू करने जा रहा है। इससे यात्री जल्द कोल्हान एवं ओडिशा स्थित छोटे स्टेशनों पर चिप्स के साथ चाय की चुस्की ले सकेंगे। चक्रधरपुर मंडल ने इसके लिए टेंडर निकालकर इच्छुक एजेंसी से चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आदित्यपुर, गम्हरिया, गोविंदपुर, कांड्रा, सीनी, बृजराजपुर, चाईबासा, राजखरसावां, झींकपानी समेत ओडिशा के विभिन्न स्टेशनों पर खानपान सुविधा शुरू होने जा रही है। हालांकि, आदित्यपुर, गोविंदपुर, चाईबासा व झारसुगुड़ा स्टेशन पर 15 वर्ष के लिए कंडम कोच में रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने का काम जारी है। जहां यात्रियों के बैठकर खाने की व्यवस्था होगी। टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट पर भी रेस्टोरेंट ऑन व्हील का काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।