ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडझारखंड: नक्सलियों के थिंक टैंक प्रशान्त बोस सात दिनों की पुलिस रिमांड पर, मिसिर बेसरा को मिल सकती है बोस की जगह! 20 को भारत बंद का ऐलान

झारखंड: नक्सलियों के थिंक टैंक प्रशान्त बोस सात दिनों की पुलिस रिमांड पर, मिसिर बेसरा को मिल सकती है बोस की जगह! 20 को भारत बंद का ऐलान

एक करोड़ के इनामी और सीपीआई माओवादी के पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस, उसकी पत्नी शीला मरांडी समेत छह को अदालत ने सोमवार को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने...

झारखंड: नक्सलियों के थिंक टैंक प्रशान्त बोस सात दिनों की पुलिस रिमांड पर, मिसिर बेसरा को मिल सकती है बोस की जगह! 20 को भारत बंद का   ऐलान
संवाददाता,रांचीTue, 16 Nov 2021 07:56 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एक करोड़ के इनामी और सीपीआई माओवादी के पोलित ब्यूरो मेंबर प्रशांत बोस, उसकी पत्नी शीला मरांडी समेत छह को अदालत ने सोमवार को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। नक्सलियों के थिंक टैंक माने जाने वाले प्रशांत बोस को सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा के गिद्दीबेड़ा टोल प्लाला से गिरफ्तार किया गया था। दोनों नक्सली पति-पत्नी के अलावा रिमांड भेजे गए लोगों में वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहन्दा और गुरुचरण बोदरा शामिल हैं। सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी की अदालत में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया।

झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा के कुख्यात नक्सली सुप्रीम कमांडर 72 वर्षीय प्रशांत समेत अन्य की मेडिकल जांच की गई । जेल में एक रात काटने के बाद ही सोमवार सुबह पुलिस ने सभी को रिमांड में ले लिया। बताया जा रहा है कि रविवार को ही रिमांड के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन रविवार शाम को रिमांड नहीं मिली। इधर, सोमवार सुबह पुलिस की अर्जी पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने सात दिनों की रिमांड दी है। गिरफ्तार नक्सली प्रशांत दा व पत्नी शीला मरांडी को रविवार शाम सरायकेला जेल भेज दिया गया था। पहली रात प्रशांत बोस का जेल में बीती। वहां जेल प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। अत्यधिक उम्र होने व अस्वस्थता को देखते हुए दोनों पति- पत्नी को अलग-अलग मेडिकल वार्ड में 24 घंटे चिकित्सक की निगरानी में रखा गया था। इस दौरान पूरा जेल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। बताया जा रहा है पुलिस बल के अलावा पारा मिलिट्री फोर्स की एक कंपनी जेल की सुरक्षा में लगी थी।

माओवादियों ने किया है 20 को भारत बंद का ऐलान

पोलित ब्यूरो सदस्य व ईआरबी के सचिव प्रशांत बोस व उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद माओवादियों के ईआरबी ने 20 नवंबर को भारत बंद का आह्ववान किया है। इससे पूर्व माओवादियों ने 15 नवंबर से 19 तक प्रतिकार दिवस मनाने का फैसला लिया है। माओवादियों का आरोप है कि प्रशांत बोस व शीला मरांडी को पुलिस हिरासत में लेकर मानसिक व शारीरिक यातना दे रही है।

मिसिर बेसरा को मिलेगी ईआरबी की जिम्मेदारी

भाकपा माओवादियों के सेकेंड इन कमान व ईआरबी के सचिव प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिसिर बेसरा को दी जाएगी। प्रशांत बोस की जगह अब मिसिर बेसरा को ईआरबी का सचिव बनाया जा सकता है। झारखंड से पोलित ब्यूरो में झारखंड में दो माओवादी थे, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद सिर्फ मिसिर बेसरा ही पोलित ब्यूरो में शामिल उग्रवादी है।

सांसद सुनील महतो हत्याकांड से उठ सकता है पर्दा

बताया जा रहा है, सांसद सुनील महतो व विधायक रमेश मुंडा हत्याकांड में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। इसमें कई सफेद पोश के भी नाम आ सकते हैं। इन बिन्दुओं पर पुलिस प्रशांत बोस से सख्ती से पूछताछ करेगी। हालांकि प्रशांत बोस को कहां ले जाया गया है और इनसे कौन-कौन अधिकारी किन बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे, इस मामले में कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि राज्य पुलिस व केन्द्र की कई जांच एजेंसी उन्हें अलग-अलग दिन अलग-अलग जगहों पर पूछताछ कर सकती हैं। इस दौरान पूरे राज्य खासकर कोल्हान क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट को लेकर पुलिस सर्तक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें