ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडआइआइएम में झुमरी तिलैया के विशेष जैन का चयन

आइआइएम में झुमरी तिलैया के विशेष जैन का चयन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में विशेष जैन का चयन हुआ है। पूरे देश में 190 छात्रों का हुआ,जिसमें विशेष जैन का भी नाम है। विशेष झुमरी तिलैया निवासी मनोज जैन पांड्या और ममता जैन पांड्या के...

आइआइएम में झुमरी तिलैया के विशेष जैन का चयन
झुमरी तिलैया (कोडरमा) । प्रतिनिधिSat, 09 May 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद में विशेष जैन का चयन हुआ है। पूरे देश में 190 छात्रों का हुआ,जिसमें विशेष जैन का भी नाम है। विशेष झुमरी तिलैया निवासी मनोज जैन पांड्या और ममता जैन पांड्या के पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही शिक्षा के प्रति विशेष में लगन और प्रतिभा थी। बता दें कि इसी साल विशेष जैन को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया में 191 वां रैंक प्राप्त हुआ है। इसी साल गेट के एग्जाम में उन्होंने 99. 84 अंक प्राप्त किया था। स्थानीय डीएवी स्कूल के छात्र विशेष जैन हमेशा अपने स्कूल में टॉपर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर पार्षद पिंकी जैन ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता के इस शिखर को प्राप्त करने के लिए छात्रों को विशेष जैन पांड्या से आइडिया और सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने उनके माता-पिता और उनके शिक्षक को नमन किया। इस सफलता के लिए कोडरमा जिले के लिए सौभाग्य की बात है। आईआईएम अहमदाबाद में पूरे देश से मात्र 190 छात्रों का चयन होता है। उसमें एक झुमरी तिलैया के विशेष जैन भी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें