पाकिस्तान-बांग्लादेश का राष्ट्रगान सिखाने पर विवाद के बाद स्कूल ने मांगी माफी
झारखंड के घाटशिला में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर (एसएनवीएम) की ओर से एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान पढ़ाए जाने से पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले...
झारखंड के घाटशिला में संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर (एसएनवीएम) की ओर से एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान पढ़ाए जाने से पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर लोग स्कूल स्कूल प्रबंधन की खूब आलोचना कर रहे हैं। कई राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध जताया है। हंगामा बढ़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने निर्णय को वापस ले लिया है और माफी मांग ली है।
घाटशिला के बीडीओ संजय दास ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। स्कूल इंस्पेक्टर मामले की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई होगी। दैनिक हिंदुस्तान में 12 जुलाई के अंक में प्रमुखता से पाकिस्तान का राष्ट्रगान पढ़ाने पर हुआ विवाद शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। रविवार को यह मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। कई संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ घाटशिला थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पाकिस्तान का राष्ट्रगान पढ़ाना शर्मनाक
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखण्ड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए का विरोध करने वाले अब स्कूल प्रबंधन के समर्थन में दिखाई देंगे। उन्होंने ट्विट कर कहा कि झारखंड में अब यही देखना बाकी रह गया था। बच्चों को पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान पढाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जेनरल नॉलेज के नाम पर राष्ट्रगान पढ़ाने वाले स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि पाकिस्तान एवं बंगलादेश के आजादी का जश्न भी स्कूल में मनाना शुरू कर दें। भाजयुमो, एबीवीपी एवं रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के सदस्यों ने घाटशिला थाना में ज्ञापन सौंपकर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी
संत नंदलाला स्मृति विद्या मंदिर के प्रिंसिपल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए बच्चों को टास्क दिया गया था। ताकि भारत के पड़ोसी देशों की संस्कृति, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय प्रतीक के बारे में जानकारी मिल सके। इसे दूसरे तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। अभिभावकों एवं नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रबंधन की ओर से उक्त प्रोजेक्ट को स्थगित कर दिया गया है। विद्यालय परिवार इसके लिए क्षमा प्रार्थी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।