Hindi Newsझारखंड न्यूज़sand will available free in jharkhand till 31st december online application process jharkhand free sand balu detail

झारखंड में 31 दिसंबर तक बालू मिलेगा फ्री, ऐसे करना होगा आवेदन; लेकिन कुछ शर्तें

आवेदनकर्ता को सबसे पहले पोर्टल पर यूजर आईडी बनाना होगा। इसके लिए सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. जेएसएमडीसी.इन पर जाना होगा। साइट की दायीं तरफ ऑनलाइन सैंड बुकिंग का ऑप्शन होगा।

झारखंड में 31 दिसंबर तक बालू मिलेगा फ्री, ऐसे करना होगा आवेदन; लेकिन कुछ शर्तें
Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 Aug 2024 12:50 AM
हमें फॉलो करें

झारखंड के नन टैक्स पेयर (गैर आयकर दाता) को नि:शुल्क बालू लेने के लिए जिला खनन कार्यालयों द्वारा आवेदन मांगा जा रहा है। योग्य लाभुकों को नि:शुल्क बालू केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए दिया जाएगा। एक अगस्त से 31 दिसंबर 2024 तक ही बालू दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. जेएसएमडीसी.इन’ पर जाकर ‘ऑनलाइन सैंड बूकिंग’ में आवेदन करना होगा।

आवेदन करने से पहले योग्य लाभुकों को यह पुख्ता करना होगा कि वे सरकार द्वारा तय अर्हता को पूरा करते हैं। जेएसएमडीसी के एमडी शशि रंजन ने बताया कि अर्हता पूरी करने वाले आवेदनकर्ता को बताना होगा कि किस जिले के स्टॉक यार्ड से बालू लेना चाहते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद उन्हें रसीद मिलेगी। रसीद लेकर वे अपने स्वयं की गाड़ी लेकर स्टॉक यार्ड जाकर बालू ले पाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानसून सत्र के दौरान नि:शुल्क बालू देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि गरीबों को घर बनाने में बालू की कमी न हो, इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

नि:शुल्क बालू लेने की अर्हता एवं शर्तें

● गैर आयकरदाता हो।

● थोक एवं अधिकृत डीलर नहीं हो।

● केवल अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए बालू नि:शुल्क मिलेगा।

● यह अवधि 1 अगस्त से 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है।

● अधिकतम मात्रा 2000 घन फीट।

● बालू परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

आवेदनकर्ता को पालन करनी होगी यह प्रक्रिया
नि:शुल्क बालू लेने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले पोर्टल पर यूजर आईडी बनाना होगा। इसके लिए सबसे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. जेएसएमडीसी.इन पर जाना होगा। साइट की दायीं तरफ ऑनलाइन सैंड बुकिंग का ऑप्शन होगा। इसे क्लिक करने पर आवेदनकर्ता को रजिस्टर फॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। मांगी जाने वाली सूचनाओं को भरने के बाद आवेदनकर्ता का पासवर्ड जारी होगा। मोबाइल नंबर और पासवर्ड लॉग इन करने के बाद रसीद जेनरेट होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें