Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़retired ias jija threatened in Jharkhand ed has conducted raids ransom of one crore

एक करोड़ दो नहीं तो...; झारखंड में रिटायर्ड IAS के जीजा को धमकी, ईडी कर चुकी है छापेमारी

इस संबंध में बिल्डर निशिथ ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में कहा है कि तीन अगस्त को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक व्यक्ति ने पत्र भेजा।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 Aug 2024 01:17 AM
share Share

रांची के अशोक नगर निवासी बिल्डर निशिथ कुमार केसरी से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है। अपराधियों ने उन्हें पैसे देने के लिए पांच दिनों की मोहलत देते हुए धमकी दी है कि निर्धारित अवधि में रकम नहीं दी तो अंजाम भुगतना होगा। बिल्डर निशित कुमार केसरी सेवानिवृत्त आईएएस (पूर्व गृह सचिव) राजीव अरुण एक्का के जीजा हैं। निशिथ का कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार है। बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मई 2022 में निशिथ केसरी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस संबंध में बिल्डर निशिथ ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में कहा है कि तीन अगस्त को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक व्यक्ति ने पत्र भेजा। इसमें लिखा है कि बड़ा काम कर रहे हैं तो पैसा देना होगा। एक करोड़ रुपए पांच दिन में दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना। बिल्डर ने मामले की जानकारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को भी दी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। थाने में दिए गए आवेदन में बिल्डर ने लिखा है कि धमकी के बाद उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने की तैयारी है। इसका सारा खर्च निशिथ खुद उठाएंगे।

अपराधियों पर सख्ती का डीजीपी ने दिया था निर्देश
हाल के दिनों में रांची में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले ही सिविल कोर्ट के एक वकील की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद एक दारोगा की हत्या रिंग रोड में कर दी गई थी। इन घटनाओं को लेकर डीजीपी ने अपराधियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया था। अब रंगदारी का मामला सामने आया है।

यह भी जानिए: बुढ़मू में अपराधियों ने बालू घाट पर छह वाहन फूंके
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर मंगलवार की रात 12 बजे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बालू निकासी में लगे छह वाहनों को फूंक दिया। फूंके गए वाहनों में चार ट्रक, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर शामिल हैं।

रात में दर्जनों वाहन बालू निकासी में लगे थे। उसी दौरान छह हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे और मजदूरों, चालकों और ग्रामीणों को भगा कर वाहनों में आग लगा दी। साथ ही बिना सहमति के बालू निकासी नहीं करने की चेतावनी दे चले गए। टीएसपीसी से अलग हुए आलोक गिरोह और विकेश तिवारी गिरोह के आरके सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है। इधर, सूचना पर आईजी अखिलेश झा और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल पहुंचे। आईजी के निर्देश पर एसएसपी ने छुट्टी पर गए बुढ़मू थानेदार रामजी कुमार और एसआई संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नगड़ी थाने के एसआई रितेश महतो को बुढ़मू का नया थानेदार बनाया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें