कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रांची प्रशासन ने जरूरी सामानों की होम डिलीवरी का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी किए हैं और एक ऐप भी लॉन्च किया है। इन नंबरों का इस्तेमाल कर आप जरूरी सामान अपने घर मंगा सकते हैं।
ये हैं नंबर और ऐप
रांची प्रशासन द्वारा जारी किए गए इन नंबरों (8928932024, 8928932033 और 8928932038) पर कॉल कर आप अपने लिए खाने-पीने का सामान मंगा सकते हैं। इसके साथ ही VeggieGo ऐप आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ऑर्डर मंगा सकते हैं। इसके अलावा इन नंबरों (7070135033 और 8969178400) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
रांची प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की दुकान खुली रहेंगी, लेकिन हमारी कोशिश है कि लोग घरों से कम से कम बाहर निकले। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
As lots of people are asking about the way to order groceries & other necessary items. Here we are releasing the VeggieGO app. Soon the app will go live.Till then, you can use the numbers provided on the banner.@HemantSorenJMM @BannaGupta76 @rmray @tweetmittal #CoronafreeRanchi pic.twitter.com/JsWq30NwxY
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) March 24, 2020
झारखंड में कोरोना का अभी तक एक भी मामला नहीं
झारखंड में कोरोना वायरस का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 77 संदिग्ध लोगों के सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किसी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि 16 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
विदेश से लौटे 450 यात्री निगरानी में
छह सैंपल रिम्स, सात सैंपल एमजीएम, दो सैंपल पलामू व एक सैंपल बोकारो में कलेक्ट किए गए हैं। सभी सैंपल की जांच एमजीएम, जमशेदपुर में होगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चीन, इटली औए अन्य देशों से लौटे 450 यात्रियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।