Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi Advocate murdered in land dispute in tamad SIT took two suspects in custody
जमीन विवाद में हुई रांची के वकील की हत्‍या, SIT ने दो संदिग्‍धों को लिया हिरासत में

जमीन विवाद में हुई रांची के वकील की हत्‍या, SIT ने दो संदिग्‍धों को लिया हिरासत में

संक्षेप: रांची सिविल कोर्ट के वकील मनोज कुमार झा की सोमवार को तमाड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल जमीन विवाद बतायी जा रही है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।...

Tue, 27 July 2021 07:07 AMAjay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , रांची तमाड़
share Share
Follow Us on

रांची सिविल कोर्ट के वकील मनोज कुमार झा की सोमवार को तमाड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल जमीन विवाद बतायी जा रही है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिवक्ता रांची के बहुबाजार स्थित चटर्जी कंपाउंड में रहते थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार अधिवक्ता जेवियर संस्था के लीगल एडवाइजर थे। संस्था की ओर से तमाड़ के रड़गांव में एक कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीन पर स्थानीय कुछ लोगों के साथ संस्था का विवाद भी चल रहा है। इसी बीच संस्था ने कॉलेज के निर्माण कार्य की देखरेख की जिम्मेवारी अधिवक्ता को दी थी। वह रांची से सोमवार को निर्माण कार्य देखने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में रड़गांव सड़क किनारे कार लगाकर अपने चालक रफीक अंसारी के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर रमेश कुमार, थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा के अलावा दो जिंदा गोली भी बरामद की है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एफएसएल की टीम भी पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम घटनास्थल और उसके आसपास से कुछ चीजों को जब्त कर अपने साथ ले गई।

एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन

अधिवक्ता की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया है। बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी में आसपास के थानेदारों को भी शामिल किया गया है। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि मामले का जल्द उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करें।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।