रांची में निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
दरअसल, राजधानी रांची के कई इलाकों से होकर आज सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा, मोरहाबादी स्थित हातमा मौजा से शुरू होकर सिरमटोली सरनास्थल तक जाएगी। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

रांची के कई इलाकों में 2 बजे से शाम तकरीबन 9 बजे तक बिजली गुल रहेगी। दरअसल, राजधानी रांची के कई इलाकों से होकर आज सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा, मोरहाबादी स्थित हातमा मौजा से शुरू होकर सिरमटोली सरनास्थल तक जाएगी। बता दें कि पिछले 62 वर्षों से इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते शामिल होते हैं। चूंकि, इसमें कई ऊंचे ध्वज होते हैं। लोगों की भीड़ होती है इसलिए एहतियातन बिजली काट ली जाती है।
शोभायात्रा के पश्चात बहाल होगी बिजली
मिली जानकारी के मुताबिक रांची के जीएम पीके श्रीवास्तव ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जरूरत के मुताबिक ही बिजली काटी जाए। गौरतलब है कि इस दौरान मेन रोड, लालपुर, हरमू, रातू रोड, बरियातू, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहुबाजार, अपर बाजार, कोकर और मोरहाबादी इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। रात को शोभायात्रा के वापस लौटने के पश्चात ही दोबारा बिजली बहाल की जाएगी।
शोभायात्रा के दौरान वाहनों का प्रवेश वर्जित
सरहुल शोभायत्रा के दौरान रांची के मुख्य मार्गों में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। प्रशासन द्वारा केवल निर्धारित रूट्स पर ही वाहनों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। एमजी रोड, रेडियम रोड, क्लब रोड आदि में वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला से आने-जाने वाली गाड़ियां रिंग रोड से होकर जाएंगी। इस दौरान शहर की शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।