झारखंड के इस जिले के 250 मकानों को नोटिस, एनजीटी के निर्देश के बाद ऐक्शन
जमशेदपुर वन प्रमंडल सह उप वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा इको सेसेंटिव जोन में 250 से अधिक मकानों व प्रतिष्ठान को नोटिस जारी किया गया है।
जमशेदपुर के दलमा इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आने वाले मकानों, प्रतिष्ठानों को झारखंड सरकार के वन, पार्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस करीब 250 से अधिक मकानों व प्रतिष्ठान को भेजा गया है, जिन्हें अलग-अलग तिथि पर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
जमशेदपुर वन प्रमंडल सह उप वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा इको सेसेंटिव जोन में 250 से अधिक मकानों व प्रतिष्ठान को नोटिस जारी किया गया है। पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत नोटिस की सुनवाई अगस्त के अगले सप्ताह में शुरू होगी। नोटिस में कहा गया कि दलमा इको सेंसेटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम सुनवाई होगी। वन विभाग के कार्यालय में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा। अन्यथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत इको सेंसेटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, गज परियोजना, जमशेदपुर-सह-संयोजक, निगरानी समिति, दलमा इको सेंसेटिव जोन दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी द्वारा जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि जिनके भी मकान, प्रतिष्ठान इको सेंसेटिव जोन में आते हैं। वे निर्धारित तिथि को अपना पक्ष रखें।
एनजीटी के निर्देश के बाद इनपर हो रही है कार्रवाई
एनजीटी के निर्देश के बाद एसएस इस्टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर्स, मेसर्स ब्लूमन कंस्ट्रक्शन, एसपीजी इंटरप्राइजेज, जय माता दी इंटरप्राइजेज, एसटीपी लिमिटेड अलकतरा फैक्ट्री, दलमा हिल होटल, जगजीत होटल, मिथिला मोटर्स, सिल्वर सैंड रिजॉर्ट, गुरमित होटल, शुभेच्छा होटल, बेबको ट्रकिंग, आशियाना डिमना सहित अन्य प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है।
इन जगहों के लोगों को नोटिस
इनमें डिमना, बालीगुमा, कांदरबेड़ा, मिर्जाडीह और पारडीह के मकान व प्रतिष्ठान शामिल हैं। वहीं, दूसरी सूची में 91 मकान व प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है। इनमें आसनबनी और शहरबेड़ा के लोग शामिल हैं। इनके लिए 16 व 17 अगस्त की तिथि तय की गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।