ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडरांची: कुख्यात कोयला तस्कर प्रशांत का कबूलनामा, काली कमाई से रियल इस्टेट में करता था निवेश, 20 आपराधिक कांड में संलिप्ता

रांची: कुख्यात कोयला तस्कर प्रशांत का कबूलनामा, काली कमाई से रियल इस्टेट में करता था निवेश, 20 आपराधिक कांड में संलिप्ता

झारखंड के चर्चित कोयला तस्कर प्रशांत प्रधान ने हजारीबाग पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। कोयला के अवैध कारोबार समेत जमीन व दूसरे कारोबार में निवेश की बात भी प्रशांत प्रधान ने पूछताछ में...

रांची: कुख्यात कोयला तस्कर प्रशांत का कबूलनामा, काली कमाई से रियल इस्टेट में करता था निवेश, 20 आपराधिक कांड में संलिप्ता
मुख्य संवाददाता,रांचीMon, 06 Dec 2021 08:38 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

झारखंड के चर्चित कोयला तस्कर प्रशांत प्रधान ने हजारीबाग पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। कोयला के अवैध कारोबार समेत जमीन व दूसरे कारोबार में निवेश की बात भी प्रशांत प्रधान ने पूछताछ में कबूली है। साथ ही अपने शागिर्दों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। वहीं आधा दर्जन बैंक खातों की जानकारी भी हजारीबाग पुलिस को मिली है।

प्रशांत प्रधान ने कबूल किया है कि प्रतिशोधवश उसने साल 1996 में अपने पड़ोसी कमलेश की हत्या कर दी थी। इस केस में उसे उम्रकैद की सजा मिली थी, इस केस में हाईकोर्ट से राहत मिलने की बात प्रशांत प्रधान ने कही है। प्रशांत पर हत्या, डकैती, लूट जैसे गंभीर आपराधिक कांड भी दर्ज रहे हैं। गौरतलब है कि हजारीबाग पुलिस ने दो पिस्टल व 65 राउंड कारतूस के साथ प्रशांत प्रधान को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान पूछताछ में प्रशांत ने अहम जानकारियां दी हैं।

कहां-कहां संपत्ति

प्रशांत प्रधान ने हजारीबाग पुलिस के समक्ष बताया है कि शिवपुरी में मां के नाम पर तीन तल्ला मकान, हजारीबाग में ही भाई प्रभात प्रधान के नाम पर कैफेटेरिया, लोहसिंघना में छोटे भाई निशांत प्रधान व उसके तीन पार्टनर के नाम पर लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची के अरगोड़ा में ग्लोबल अपार्टमेंट में फ्लैट है। साथ ही कटकमदाग और सरिया में कुछ जमीन पर दखल-कब्जा किए जाने और उसकी बिक्री करने की बात भी प्रशांत ने कबूली है। प्रशांत ने पुलिस को बताया है कि व्यवसाय, अवैध कोयला के खरीद बिक्री और जमीन की खरीद बिक्री से उसने पैसे बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें