NIA ने जोनल कमांडर बलराम को लिया पुलिस रिमांड पर, 7 दिनों तक करेगी पूछताछ

एनआईए ने कहा कि आरोपी बलराम उरांव भाकपा (माओवादी) के शीर्ष कार्यकर्ताओं में से एक है और वह लेवी और अन्य अवैध स्रोतों के माध्यम से भारी धन जुटाने में शामिल है। वह फरार आरोपी छोटू खेटवार का खास है।

offline
NIA ने जोनल कमांडर बलराम को लिया पुलिस रिमांड पर, 7 दिनों तक करेगी पूछताछ
Malay Ojha रांची हिन्दुस्तान
Sat, 21 May 2022 7:23 PM

एनआईए भाकपा (माओवादी) के जोनल कमांडर लातेहार निवासी आरोपी बलराम उरांव से लेवी वसूली समेत अन्य मामले को लेकर सात दिनों तक पूछताछ करेगी। एनआईए की विशेष अदालत ने सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। अनुमति के बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एनआईए ने कोर्ट में कहा कि आरोपी बलराम उरांव भाकपा (माओवादी) के शीर्ष कार्यकर्ताओं में से एक है और वह लेवी और अन्य अवैध स्रोतों के माध्यम से भारी धन जुटाने में शामिल है। वह फरार आरोपी छोटू खेटवार, रवींद्र गंझू का करीबी है। आरोपी को झारखंड पुलिस ने फरवरी 2022 में विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। तब से लोहरदगा जेल में बंद है। अदालत ने पुलिस रिमांड की अवधि 26 मई को समाप्त होगी। बता दें कि एनआईए ने लोहरदगा जिले के गारू थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2017 को पिछले साल टेक ओवर कर जांच कर रही है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

झारखंड की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें