Hindi Newsझारखंड न्यूज़nia charge sheets on aide of jharkhand based jailed gangster in coal mine extortion case

कोयला खदान जबरन वसूली मामले में NIA की चार्जशीट, झारखंड के गैंगस्टर के गुर्गे पर शिकंजा

एनआईए ने झारखंड के लातेहार में कोयला खदान में गोलीबारी, जबरन वसूली और आगजनी के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के एक प्रमुख सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

कोयला खदान जबरन वसूली मामले में NIA की चार्जशीट, झारखंड के गैंगस्टर के गुर्गे पर शिकंजा
Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 04:51 PM
हमें फॉलो करें

एनआईए ने सोमवार को झारखंड के लातेहार में कोयला खदान में गोलीबारी, जबरन वसूली और आगजनी के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के एक प्रमुख सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट फाइल की। बिहार के भागलपुर जिले के निवासी आरोपी शंकर यादव पर रांची में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में यूएपीए और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

दिसंबर 2020 में लातेहार के बालूमाथ में पुलिस की ओर से केस दर्ज किया गया था। बाद में एनआईए ने मार्च 2021 में इसे अपने हाथ में ले लिया था।

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मामले में 25वें आरोपी शंकर यादव के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया, जो अमन साहू का प्रमुख सहयोगी था। मौजूदा वक्त में अमन साहू विभिन्न मामलों में जेल में बंद है।

आरोपी शंकर यादव अमन साहू की ओर से हासिल की गई जबरन वसूली की रकम को ठिकाने लगाने के लिए फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल करने में शामिल था। एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान फरवरी 2024 में यादव के परिसरों की तलाशी ली गई। इस तलाशी में 1.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।

यह मामला अमन साहू की ओर से तेतरियाखाड़ कोयला खदान में जबरन वसूली और खनन कार्यों को बाधित करने की आपराधिक साजिश से संबंधित है। इसमें अमन साहू ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अन्य के साथ मिलकर वसूली की थी। एनआईए की जांच में अमन साहू गिरोह की संलिप्तता झारखंड में पुलिस अधिकारियों और जेल कर्मचारियों पर गोलीबारी समेत कई गंभीर अपराधों में सामने आई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें