ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबारिश से आफत; साहिबगंज में नेशनल हाईवे पर चढ़ा पानी, बंगाल से रोड संपर्क टूटा

बारिश से आफत; साहिबगंज में नेशनल हाईवे पर चढ़ा पानी, बंगाल से रोड संपर्क टूटा

संताल इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रविवार को बड़हरवा-फरक्का एनएच पर पानी का तेज बहाव होने लगा। इसके कारण झारखंड और बंगाल का संपर्क टूट गया है।

बारिश से आफत; साहिबगंज में नेशनल हाईवे पर चढ़ा पानी, बंगाल से रोड संपर्क टूटा
Abhishek Mishraहिन्दुस्तान,रांचीMon, 25 Sep 2023 07:30 AM
ऐप पर पढ़ें

संताल इलाके में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण रविवार को बड़हरवा-फरक्का एनएच पर पानी का तेज बहाव होने लगा। इसके कारण झारखंड और बंगाल का संपर्क टूट गया है। पानी के तेज बहाव के कारण देर रात तक सड़क कटने के आसार हैं। सड़क पर पानी चढ़ने के कारण दोनों तरफ दर्जनों वाहन खड़े गए। फिलहाल छोटे-छोटे वाहन मार्ग बदल कर फरक्का की ओर जा रहे हैं। पर बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है।

बता दें कि यह सड़क झारखंड और बंगाल को जोड़ती है। सभी प्रकार के कारोबार के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण है। उक्त सड़क पर आवागमन बंद रहने का सीधा असर बरहड़वा के कारोबारियों पर पड़ेगा। इतना ही नहीं इस इलाके के अधिकांश लोग इलाज के लिए इसी रास्ते से मालदा,फरक्का व बहरामपुर जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है निसिन्द्रा कटान पर हर साल बारिश व गुमानी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर चढ़ने से आवागमन बाधित हो जाता है।

बरसात के दिन में जब भी भारी बारिश होती है ,तो गुमानी नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ पानी के बहाव से निसिन्द्रा कटान पर पानी भर जाता है। स्थानीय लोग इस कटाव स्थल पर लंबे समय से जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाते रहे हैं । इसके बावजूद यहां अब तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि यहां पुल निर्माण होने से फरक्का बराज को खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए पुल का निर्माण नहीं कराया जाता है। हरसाल यहां कटाव होने पर ट्रक मालिकों व स्थानीय ग्रामीण मिट्टी-मोरम गिराकर यातायात बहाल करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें