muslim woman sulatana khatun marry with hindu youth ghanshya now alleged husband murder by maternal uncel in koderma jharkhand बच्चों की खातिर सुल्ताना खातून ने घनश्याम दास से रचाई शादी, अब मामा पर पति की हत्या का आरोप, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़muslim woman sulatana khatun marry with hindu youth ghanshya now alleged husband murder by maternal uncel in koderma jharkhand

बच्चों की खातिर सुल्ताना खातून ने घनश्याम दास से रचाई शादी, अब मामा पर पति की हत्या का आरोप

मुस्लिम महिला सुल्ताना खातून ने आरोप लगाया है कि हिंदू लड़के से शादी करना उसके गांव वालों खासकर उसके मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा था। उन्होंने शादी के वक्त धमकी भी दी थी। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 14 Jan 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों की खातिर सुल्ताना खातून ने घनश्याम दास से रचाई शादी, अब मामा पर पति की हत्या का आरोप

झारखंड में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि उसके मामा ने उसके पति की हत्या कर दी है। दरअसल इस महिला ने एक हिंदू युवक से शादी रचाई थी और उनका आरोप है कि उनके मामा ने कुछ समय पहले उन्हें धमकी थी और अब उनके पति को मार डाला गया है। मामला कोडरमा जिले का है। सुल्ताना अब इंसाफी की मांग लिए भटक रही है। 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना खातून के पहले पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद सुल्ताना खातून अपने बच्चों के साथ बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं। करीब तीन साल तक सुल्ताना खातून विधवा की तरफ जिंदगी जीती रहीं। इसके बाद सुल्ताना ने अपने बच्चों की परवरिश की खातिर हिंदू युवक घनश्याम दास से लव मैरिज किया। उन्होंने कोर्ट मैरिज भी किया और फिर अपनी जिंदगी में मशगूल हो गईं। करीब 10 महीने तक सुल्ताना औऱ घनश्याम की जिंदगी में सबकुछ ठीक रहा। लेकिन 10 महीने बाद अचानक 13 दिसंबर 2023 को सुल्ताना के पति घनश्याम की मौत हो गई। 

सुल्ताना ने इसके बाद 14 दिसंबर 2023 को थाने में अपने पति की मौत को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन सुल्ताना का कहना है कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिल सका है। सुल्ताना के पति मजदूरी करते थे और सुल्ताना को पहले से दो बच्चे भी थे। सुल्ताना ने आरोप लगाया है कि हिंदू लड़के से शादी करना उसके गांव वालों खासकर उसके मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा था। उन्होंने शादी के वक्त धमकी भी दी थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्लिम महिला का आरोप है कि गैर मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से ही उसके मामा सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर देकर मार डाला है। डोमचांच थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस अभी इस मामले में अपनी छानबीन कर रही है। 

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अपने मामा पर अपने पति घनश्याम की हत्या का आरोप लगाने वाली सुल्ताना की शिकायत के बारे में एसपी अनुदीप सिंह ने कहा है कि इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सुल्ताना का दावा है कि 13 दिसंबर को जब उसके पति घर आए थे तो उन्हें उल्टी हुई थी और बाद में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर किया था।

बताया जा रहा है कि सुल्ताना का दावा है कि उसके पति ने मरने से पहले उसे बताया था कि घर आने से पहले उसने सुलेमान मियां और चार अन्य लोगों के साथ शराब पी थी। सुल्ताना का आरोप है कि सुलेमान मियां ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर दिया था।