तबलीगी जमात के गुमला प्रमुख मो मन्नान को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने क्वॉरेंटटाइन में भेजा
तबलीगी जमात के गुमला जिले के प्रमुख और जिला मुख्यालय के सिसई रोड निवासी हाजी मो मन्नान को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटटाइन में भेज दिया। उसे सदर अस्पताल स्थित जीएनएम नर्सिंग कालेज में बनाये...

तबलीगी जमात के गुमला जिले के प्रमुख और जिला मुख्यालय के सिसई रोड निवासी हाजी मो मन्नान को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटटाइन में भेज दिया। उसे सदर अस्पताल स्थित जीएनएम नर्सिंग कालेज में बनाये गए क्वॉरेंटटाइन में अकेले एक कमरे में रखा गया है। इससे पूर्व वह जांच के बाद फरार हो गया था। स्वास्थ्य कर्मियों से निकल भागने की सुचना पर आनन फानन में गुमला थाना की पुलिस ने उसे खोज निकाला। उधर दिल्ली के निजामुदीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में गुमला के छह लोगो के जाने की सुचना है। मरकज में जाने वालों में मो शाहिद आजाद बस्ती, अबू दरदा लोहरदगा रोड, मो अमानत,जियाउल हक,मो आजाद और मो रजाबुल सभी अम्बोवा शामिल है। इसकी पुष्टि गुमला एसपी एके झा ने की है। उधर पुलिस इन सबकी तलाश सरगर्मी से कर रही है। अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि तबलीगी जमात के नई दिल्ली मरकज गये उक्त सभी छह लोग गुमला नही लौट पाये है। उन्होंने विभिन्न मोबाईल न. से अपने परिजनों से सम्पर्क कर दिल्ली में होने की बात कही है। यही वजह है कि गुमला पुलिस इन लोगो को सम्बन्धित जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस से बातचीत करने का प्रयास कर रही है। उधर गुमला जिले से छह लोगो के दिल्ली मरकज जाने की सुचना मात्र से जिले के लोग सिहर उठे है।
