Hindi Newsझारखंड न्यूज़Minor girl thrown into well after being sexually assaulted in Jharkhand Giridih

झारखंड में नाबालिग को गैंगरेप के बाद कुएं में फेंका, मरने से पहले 'कैफ' था आखिरी शब्द

बिरनी पुलिस मौके से कैफ अंसारी को पूछताछ के लिए थाना ले आई है। इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच चल रही है। मामले में संलिप्त को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Suraj Thakur प्रतिनिधि, गिरिडीहTue, 30 May 2023 06:51 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में नाबालिग को गैंगरेप के बाद कुएं में फेंका, मरने से पहले 'कैफ' था आखिरी शब्द

प्रखंड की मनकडीहा पंचायत के बैदापहरी में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा इसी साल 10वीं की परीक्षा 86 प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण हुई थी। छात्रा अपने घरवालों के साथ बर्थ डे पार्टी कर रविवार की देर रात घर लौटी। इसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में सो गए। छात्रा भी दादी के साथ सो गई। देर रात दादी की नींद खुली तो छात्रा बिस्तर पर नहीं थी। खोजबीन के बाद कॉल करने पर फोन बंद मिला।

कुएं में जिंदा हालत में मिली थी लड़की
सोमवार सुबह 7 बजे के करीब हातिम अंसारी ने पास के शिक्षक महेश कुमार को थोरिया के कुर्बान अंसारी के कुएं के पास ले गया जहां नाबालिग छात्रा कुएं में जिंदा हालत में थी। महेश ने इसकी सूचना छात्रा के परिवारवालों को दी। हातिम ने अन्य सहयोगियों के साथ नाबालिग को कुएं से निकाला। वह सेंशलेस थी। सिर्फ कैफ-कैफ बोल रही थी। परिजन छात्रा को इलाज के लिए ले जाने लगे। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया गया।

बिरनी पुलिस मौके से कैफ अंसारी को पूछताछ के लिए थाना ले आई है। इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच चल रही है। मामले में संलिप्त को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें