अलविदा, नसीम को याद रखना;हिंदू युवक ने वॉट्सऐप पर लिख लगा ली फांसी, पिता बोले-धर्मांतरण का था दबाव
पहाड़ी मंदिर चूना भट्ठा स्थित किराए के मकान में रहने वाले एमबीए के छात्र दीपक ने फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना मंगलवार रात की है। दीपक बुढ़मू थानाक्षेत्र के उमेडंडा का रहने वाला था।
पहाड़ी मंदिर चूना भट्ठा स्थित किराए के मकान में रहने वाले एमबीए के छात्र दीपक ने फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना मंगलवार रात की है। दीपक बुढ़मू थानाक्षेत्र के उमेडंडा का रहने वाला था। पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे ने धर्मांतरण के दबाव में जान दी। परिजनों का आरोप है कि दीपक ने धर्मांतरण के दबाव में आकर खुदकुशी की। आत्महत्या के पहले उसने व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी लिखा अलविदा दोस्तो...मौलाना, नसीम को याद रखना। मामले में पिता के बयान पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
रिटायर्ड फौजी हैं मृतक दीपक के पिता
दीपक के पिता अनिल सिंह सेना से रिटायर हुए हैं। उन्होंने रिम्स में पुलिस को दिए बयान में कहा है कि दीपक का डकरा की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती दूसरे धर्म की है। युवती की बेंगलुरू में नौकरी लग गई है। इसके बाद उसने दूरी बना ली। इस कारण से दीपक तनाव में था। इसी का फायदा उसके साथियों ने उठाया। उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पिता ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
दीपक ने दोस्त नसीम से साझा किया था दर्द
दीपक ने अपने दोस्त नसीम से दर्द साझा किया। युवती से संबंध बेहतर कराने के लिए नसीम ने दीपक को एक मौलाना के पास ले गया। इसके बाद दोनों उसे ब्लैकमेल करने लगे। दीपक से दोनों ने काफी पैसे भी लिए। उसने युवती से संबंध ठीक कराने के लिए अपनी बाइक बेचकर दोनों को पैसे दिए। इसी दौरान उसपर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव दिया गया और यह भी कहा कि तब वे युवती से शादी करा देंगे। फिर भी जब युवती से उसके रिश्ते ठीक नहीं हुए, तब मंगलवार की देर रात दीपक ने ह्वाट्सएप स्टेटस बदलकर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
किराए के कमरे में बहन के साथ रहता था दीपक
दीपक और उसकी बहन चूना भट्टा में किराए का मकान लेकर पढ़ाई करते थे। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे दीपक की मौसी ने उसकी बहन को फोन किया। पूछा कि दीपक कहां है। उसने अपने व्हाट्सऐप का स्टेटस बदला है। जिसमें लिखा है कि अलविदा दोस्तो...मौलाना, नसीम को याद रखना। यह सुनने के बाद बहन दीपक के कमरे में गई तो देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। शोर मचाने के बाद आसपास में मौजूद रेंटर व अन्य लोग पहुंचे। दीपक को रिम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम परिजनों को सौंप दिया उसके बाद देर शाम बुढ़मू में दीपक का अंतिम संस्कार किया गया।
प्रभारी सीटी एसपी नौशाद आलम का बयान
प्रभारी सीटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि परिजन दीपक को रिम्स ले गए थे। सुखदेवनगर पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। पता चला कि रिम्स में पोस्टमार्टम से पहले पिता ने बयान दर्ज कराया है। इसके बाद जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।