ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडलॉकडाउन में हो रही थी शादी, मामला दर्ज, लड़के के पिता ने कहा : अनुमति के लिए दिया था आवेदन, नहीं मिला कोई जवाब

लॉकडाउन में हो रही थी शादी, मामला दर्ज, लड़के के पिता ने कहा : अनुमति के लिए दिया था आवेदन, नहीं मिला कोई जवाब

तिलैया थाना के इंदरवा बस्ती में पुलिस ने पांच मई को एक नवविवाहित जोड़े और उनके माता-पिता के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि शहर में...

लॉकडाउन में हो रही थी शादी, मामला दर्ज, लड़के के पिता ने कहा : अनुमति के लिए दिया था आवेदन, नहीं मिला कोई जवाब
कोडरमा। निज प्रतिनिधि Wed, 06 May 2020 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

तिलैया थाना के इंदरवा बस्ती में पुलिस ने पांच मई को एक नवविवाहित जोड़े और उनके माता-पिता के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि शहर में लॉकडाउन होने के बावजूद विवाह समारोह का आयोजन बस्ती स्थित सूर्य मंदिर में किया गया। इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। समारोह के दौरान लोगों के उपस्थित होने की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस को आते देख कई लोग भागने लगे। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शादी की रस्में पूरी हो रही थीं। जब पुलिस द्वारा शादी करने की अनुमति के कागजात की मांग की गई, तो  सिर्फ आवेदन की कॉपी दिखाई गई। तिलैया थाना में दूल्हा सूरज कुमार, पिता उपेंद्र यादव, दुल्हन डॉली कुमारी, पिता सुरेश यादव, पंडित बाबूलाल पांडेय, सबिता देवी, राजेश यादव, सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, अजय यादव, मोहन यादव और बालेश्वर यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही अन्य 40 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इधर, लड़के के पिता उपेंद्र यादव ने बताया कि वधू पक्ष द्वारा दो मई को बीडीओ को आवेदन देकर अनुमति मांगी गई थी, जिसे बीडीओ ने अपर समाहर्ता के नाम से फारवर्ड कर कॉपी दी थी, लेकिन वहां से फिर कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद उनलोगों ने दोनों पक्ष से 10-10 लोगों को लेकर सोशल डिस्टेंस के साथ शादी की। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें