Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Mango double murder case accused Moin surrenders in jamshedpur Court police raided 18 times his house

घर पर 18 बार छापेमारी, पुलिस की दबिश; मानगो डबल मर्डर के आरोपी मोईन का सरेंडर

मानगो रोड नंबर 16 में गैंगस्टर टांडा सज्जाद की हत्या के बाद टाइगर मोबाइल जवान को शहीद करने के मामले में नामजद आरोपी मोईन ने मंगलवार को अदालत में आत्मसपर्मण कर दिया।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 20 Dec 2023 04:36 AM
share Share

मानगो रोड नंबर 16 में गैंगस्टर टांडा सज्जाद की हत्या के बाद टाइगर मोबाइल जवान को शहीद करने के मामले में नामजद आरोपी मोईन ने मंगलवार को अदालत में आत्मसपर्मण कर दिया। उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। मंगलवार को कोर्ट से कुर्की का आदेश लेकर पुलिस उसके घर पर कार्रवाई करने जा रही थी कि उसने अदालत में समर्पण कर दिया।

एफआईआर में बताया गया कि मोईन चौड़ा राजू का भांजा है। वह जमीन का कारोबार करता है। जमीन पर विवाद होने पर उसकी मदद चौड़ा राजू करता था। जिस जमीन को लेकर टांडा सज्जाद और चौड़ा राजू के बीच विवाद था, उसे मोईन ने लिया था, लेकिन उसपर अपना अधिकारी टांडा सज्जाद जता रहा था। इसी बात को लेकर तनाव बढ़ता गया था।

शेख, जमशेद व कबीर के घर की कुर्की का आदेश

इस हत्याकांड में पुलिस ने कुर्की जब्ती का आदेश हासिल किया है। मंगलवार को फरार आरोपी शेख असद, जमशेद आलम और कबीर के घर की कुर्की का आदेश हासिल कर इसपर कार्रवाई करेगी।

फरार चल रहा था आरोपी

मोईन के घार पुलिस ने लगातार 18 बार दबिश दी थी। 24 घंटे पहले तक वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण की बात कह रहा था, लेकिन बाद में उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मोईन को बागमुंडी थाना में भी चौड़ा राजू के गिरोह द्वारा दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है। इस मामले में दो केस दर्ज हैं। इसमें एक मामला दर्ज हुआ है। इसमें आदित्यपुर माझी टोला निवासी संजय सरकार, चौड़ा राजू, कादिर, मोईन, अरशद उर्फ अरशदुल्लाह, जमशेद सहित अन्य 8-10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। दूसरा मामला मृत सज्जाद के भाई डाबर के बयान पर केस किया गया है। इसमें आरोपी आदित्यपुर माझी टोला निवासी संजय सरकार, चौड़ा राजू, कादिर, मोईन, जमशेद, यूसुफ कांच वाला, आरिफ व अन्रू को बनाया गया है।

यह है मामला

8 दिसम्बर को मानगो रोड नम्बर 16 में चौड़ा राजू के गिरोह ने अपने प्रतिद्वंदी सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद जब वे लोग भाग रहे थे तो टाइगर मोबाइल की टीम आ गई। उस टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया। इनमें से एक अपराधी संजय सरकार को पकड़ा गया, लेकिन दूसरा टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव महतो को गोली मारकर भागने में सफल रहा। टीएमएच में सिपाही की मौत हो गई। गिरफ्तार संजय के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और गोलियां बरामद की है। मुख्य आरोपी चौड़ा राजू गिरफ्तार हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें