झारखंड में युवक को तालिबानी सजा, मोबाइल चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या
मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने युवक के शव को देख मामले की जानकारी दी। जानकारी होते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को लेकर अपने घर चले गए।
झारखंड के पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जुगिगड़िया गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुलापहाड़ी गांव निवासी युवक समिउल शेख (22) पर जुगिगड़िया गांव में मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोग सोमवार की देर रात को मारपीट कर रहे थे। कुछ लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने छोड़ने से इंकार कर दिया। उसके बाद युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पत्थर खदान के पास फेंक दिया।
मंगलवार की सुबह शौच करने गए लोगों ने युवक के शव को देख मामले की जानकारी दी। जानकारी होते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर शव को लेकर अपने घर चले गए, इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित जानकारी लिया। मौके से मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी जानिए: निरसा में कुत्ते ने पांच साल की बच्ची का चेहरा नोचा
निरसा के मदनडीह निवासी रविलाल हांसदा की पांच वर्षीया बेटी मणिका हांसदा को कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर दिया। खेल रही बच्ची का चेहरा नोच लिया। घटना रविवार की शाम की है। देर रात बच्ची को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया है। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविलाल के अनुसार मणिका घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान कुत्ता आया और उसके चेहरे को अपने जबड़े में पकड़ लिया। इससे पहले कि आसपास के लोग आकर उसे बचाते, कुत्ता उसे बुरी तरह जख्मी कर चुका था। घटना के बाद लहूलुहान बच्ची को पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद घरवाले बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां उसे एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया गया। जिले में रविवार को 40 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। सिर्फ धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 32 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।